newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CWC Meeting: हैदराबाद में आज से कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक, ‘करप्ट वर्किंग कमेटी’ बताकर लगे विरोध में पोस्टर

कांग्रेस कार्यसमिति को भ्रष्ट कार्यसमिति बताकर पोस्टर पर वाईएसआर लिखा हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि वाईएसआर कांग्रेस ने ये पोस्टर लगवाए हैं। तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति यानी के. चंद्रशेखर राव की बीआरएस भी कांग्रेस विरोधी है और इसी वजह से वो विपक्षी दलों के गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं।

हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आज से कांग्रेस कार्यसमिति यानी सीडब्ल्यूसी की 2 दिन तक बैठक है। इस बैठक में कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य अगले विधानसभा चुनावों की रणनीति बनाएंगे। इससे पहले हैदराबाद में कई जगह कांग्रेस कार्यसमिति की इस बैठक को ‘करप्ट वर्किंग कमेटी’ यानी भ्रष्ट कार्यसमिति बताने वाले पोस्टर चस्पा हुए देखे गए। इन पोस्टरों में 24 नेताओं की फोटो लगाई गई है और नीचे लिखा है कि कांग्रेस के भ्रष्टाचारियों से सावधान। पोस्टर में जिन नेताओं की फोटो लगाई गई है, उनमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी हैं।

कांग्रेस कार्यसमिति को भ्रष्ट कार्यसमिति बताकर पोस्टर पर वाईएसआर लिखा हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि वाईएसआर कांग्रेस ने ये पोस्टर लगवाए हैं। बता दें कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति यानी के. चंद्रशेखर राव की बीआरएस भी कांग्रेस विरोधी है और इसी वजह से वो विपक्षी दलों के गठबंधन का हिस्सा नहीं बनी है। बहरहाल, आज से कांग्रेस के दिग्गज नेता हैदराबाद में मंथन कर अपनी पार्टी की आगे की दशा और दिशा तय करेंगे। कांग्रेस कार्यसमिति का गठन पिछले दिनों ही नए सिरे से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने किया था। इस कार्यसमिति में खरगे ने कई युवा नेताओं को भी शामिल किया है।

mallikarjun kharge and rahul gandhi

कांग्रेस कार्यसमिति पार्टी की तरफ से फैसला लेने वाली सबसे बड़ी बॉडी है। कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस के नेता बड़े विषयों पर चर्चा करते हैं। फिर उनको लागू किया जाता है। आम तौर पर गांधी खानदान की राय को अब तक कांग्रेस कार्यसमिति की बैठकों में अहम माना जाता रहा है। अब देखना ये है कि इस बार कार्यसमिति की बैठक में गांधी परिवार के सदस्यों की राय को कितना और किस रूप में कांग्रेस का आलाकमान लागू करता है। माना जा रहा है कि कल कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से प्रस्ताव पास किए जाएंगे।