newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttar Pradesh: देश का पहला ओडीओपी वर्चुअल फेयर शुरू, उद्यमियों-हस्तशिल्पियों के लिए सीएम योगी ने खोले वर्चुअल बाजार के द्वार

Uttar Pradesh: इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि उत्तर प्रदेश व्यापक संभावनाओं का प्रदेश है। हर जिले के कुछ उत्पाद वहां की पहचान हैं। एक जिला-एक उत्पाद ( ODOP) जैसी योजना इन्हीं विशिष्टताओं को वैश्विक मंच देने का प्रयास है।

लखनऊ। कोरोना से जहां एक और पूरा देश त्रस्त है वहीं उत्तर प्रदेश सरकार इस संकट के समय में भी प्रदेश के तेज विकास के लिए सतत प्रायस कर रही है। सरकार का ध्यान पूरी तरह से युवाओं, महिलाओं, किसानों, गरीबों, उद्यमियों-हस्तशिल्पियों, पर केंद्रित है। सरकार इस काल में भी उनके विकास के लिए तत्पर है। ऐसे में सुस्त बाजार की मार से परेशान लघु उद्यमियों हस्तशिल्पियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘वर्चुअल बाजार’ का उपहार दिया है। ऑनलाइन ओडीओपी मेले में घर बैठे ही उद्यमियों के उत्पाद स्थानीय उपभोक्ताओं के साथ सात समंदर पार से भी खरीददार आ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को देश के पहले ‘ओडीओपी वर्चुअल फेयर’ का औपचारिक उद्घाटन किया। पांच दिवसीय वर्चुअल फेयर के उद्घाटन अवसर पर फिक्की की चेयरपर्सन संगीता रेड्डी और ब्रिटेन में भारत की उच्चायुक्त गायत्री कुमार सहित उद्योग जगत और विदेश में भारत के विभिन्न प्रतिनिधियों की वर्चुअल सहभागिता रही।

Yogi Adityanath

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश व्यापक संभावनाओं का प्रदेश है। हर जिले के कुछ उत्पाद वहां की पहचान हैं। एक जिला-एक उत्पाद (ODOP) जैसी योजना इन्हीं विशिष्टताओं को वैश्विक मंच देने का प्रयास है। भदोही की कालीन, वाराणसी की साड़ी, लखनऊ की चिकनकारी, मुरादाबाद का पीतल उद्योग, अलीगढ़ का हार्डवेयर, गोरखपुर का टेराकोटा सहित सभी 75 जिलों की अपनी खूबी है। यहां के शिल्पियों और उद्यमियों के जीवन की खुशहाली और सपनों में रंग भरना हमारी प्रतिबद्धता है। योगी ने शिल्पियों और उद्यमियों के विकास तथा प्रदेश में निवेश प्रोत्साहन के उद्देश्य से फिक्की से मिल रहे सहयोग की प्रशंसा भी की।


मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड काल में लघु उद्यमियों और हस्त शिल्पियों के प्रोत्साहन के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने कई प्रयास किए हैं। उनका कारोबार निर्बाध चलता रहे, इस उद्देश्य से वर्चुअल फेयर का आयोजन किया जा रहा है। यह अभिनव प्रयास निश्चित ही शिल्पकारों के लिए उपयोगी होगा।

Yogi Adityanath

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सराहा है और अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय बताया। यह हमारे लिए उत्साहवर्धक है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वाराणसी की उद्यमी शैलजा अरोड़ा और आगरा के अनुराग मित्तल से भी बात की। दोनों उद्यमियों ने कहा ओडीओपी योजना से आसान शर्तों पर उपलब्ध ऋण की मदद से हम लोग तकनीक रूप से सक्षम हुए हैं। इससे उत्पाद और उत्पादन दोनों में ही गुणात्मक सुधार हुआ है।

Yogi Adityanath

इसके लिए वर्चुअल बाजार के लिए खास वेब पोर्टल https://vs.ficci.com/odop/ पर खरीदार, विक्रेता अथवा विजिटर के रूप में पंजीयन कराना होगा। इसके बाद वर्चुअल मॉल में ओडिओपी कई भव्य प्रदर्शनी का लाभ उठाया जा सकता है। खरीदार या विक्रेता एक क्लिक पर किसी भी दुकान के उत्पाद का वर्चुअल अवलोकन कर सकता है। उत्पाद का पूरा विवरण यहां उपलब्ध है। यही नहीं, दुकानदार/शिल्पी से लाइव चैट, ऑडियो अथवा वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत कर उत्पाद के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्राप्त कर सकता है।