newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Prayagraj: कोर्ट ने मंजूर की प्रयागराज में बस कंडक्टर पर हमला करने वाले लारेब हाशमी की ज्यूडिशियल कस्टडी, यहां देखिए उसकी पूरी कुंडली

Prayagraj: गौरतलब है कि शुक्रवार को लारेब हाशमी ने सिटी बस में बस कंडक्टर पर जानलेवा हमला किया था. सूत्रों का दावा है कि आरोपी लारेब हाशमी पाकिस्तानी मौलाना खादिम हुसैन रिजवी से प्रभावित है। पाकिस्तानी मौलाना खादिम हुसैन रिज़वी को हिंदुओं और भारत के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए जाना जाता है। पिछले दिनों उनके कई नफरत भरे वीडियो सामने आ चुके हैं।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बस कंडक्टर से मारपीट करने वाले बीई (बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग) के छात्र की 14 दिन की न्यायिक हिरासत मंजूर कर ली गई है। गौरतलब है कि बीई के छात्र लारेब हाशमी ने इलेक्ट्रिक सिटी बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर जानलेवा हमला किया था। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत दे दी है। हालांकि आरोपी को लगी चोटों के कारण उसे जेल नहीं भेजा गया है। फिलहाल उनका इलाज एसआरएन अस्पताल में चल रहा है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस के साथ झड़प हुई और लारेब हाशमी के पैर में गोली लग गयी। उनकी हालत में सुधार होने के बाद पुलिस कोर्ट में पूछताछ के लिए हिरासत की मांग करेगी।

पुलिस कमिश्नर रमेश शर्मा ने आरोपी के परिवार से पूछताछ के लिए एसीपी के नेतृत्व में एक टीम बनाई. आरोपी छात्र के पिता मोहम्मद यूनुस पोल्ट्री फार्म चलाते हैं. लारेब हाशमी दो भाई और एक बहन में दूसरे नंबर पर थे। उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है और वह अपने ससुराल में रहती है। लारेब हाशमी परिवार में अपने आक्रामक स्वभाव के लिए जाने जाते थे।

पुलिस ने कल उसके घर की तलाशी ली, उसके कमरे की जाँच की और उसकी किताबों की जाँच की। लारेब हाशमी की किताबों की जांच से पता चला कि वह एक पाकिस्तानी मौलाना के भाषण सुनते थे। एटीएस (आतंकवाद निरोधी दस्ता) जिहादी साहित्य की भी गहन जांच कर रही है। साथ ही लारेब के मोबाइल फोन और कॉल डिटेल से भी जानकारी जुटाई जा रही है।

 

गौरतलब है कि शुक्रवार को लारेब हाशमी ने सिटी बस में बस कंडक्टर पर जानलेवा हमला किया था. सूत्रों का दावा है कि आरोपी लारेब हाशमी पाकिस्तानी मौलाना खादिम हुसैन रिजवी से प्रभावित है। पाकिस्तानी मौलाना खादिम हुसैन रिज़वी को हिंदुओं और भारत के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए जाना जाता है। पिछले दिनों उनके कई नफरत भरे वीडियो सामने आ चुके हैं।