newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mayawati on Gyanvapi Mosque Case: ज्ञानवापी विवाद पर मायावती का बड़ा बयान, सभी धर्मों के लोगों के लिए कह दी ये बात

Mayawati on Gyanvapi Mosque Case: ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे का काम पूरा हो चुका है जिसकी रिपोर्ट कोर्ट में सौंपी जा रही है। इससे पहले मस्जिद में सामने आए शिवलिंग को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। इस मामले को लेकर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का मुस्लिम पक्ष को समर्थन मिल गया है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने हर तरह की मदद की बात कही है।

नई दिल्ली। पहले से ही ज्ञानवापी मस्जिद का मामला गर्माया हुआ था। वहीं, शिवलिंग मिलने के बाद  तो मानों जो लोग इस मामले में शामिल नहीं थे उनका भी इसे लेकर मन जाग उठा है। मामले को लेकर बढ़ता बवाल देख राजनीतिक दल भी इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में जुट गए हैं। एक के बाद एक सभी दलों के लोगों द्वारा इसे लेकर बयान दिया जा रहा है। इसी क्रम में अब बसपा सुप्रीमो मायावती का बयान सामने आया है। मायावती ने इस मामले को धार्मिक भावनाओं को भड़काने की एक सोची-समझी साजिश करार देते हुए सभी धर्मों के लोगों से खास अपील की है।

ज्ञानवापी को लेकर जारी बवाल पर मायावती ती तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में ये कहा गया है, ‘जिस तरह से षड़यंत्र के तहत लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काया जा रहा है, तो बीजेपी को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है कि किस चीज से हमारा देश मजबूत रहेगा। इसके साथ विशेषकर एक धर्म समुदाय से जुड़े स्थानों के नाम भी जो एक-एक कर बदले जा रहे हैं…इससे हमारे देश में शांति, सद्भाव और भाईचारा नहीं बल्कि आपसी नफरत की भावना ही पैदा होगी। ये सब काफी चिंतनीय है’।

gayanvapi 21

इसके आगे मायावती ने लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘इससे देश की आम जनता और सभी धर्मों के लोग जरूर सतर्क रहें। इससे न तो देश का भला होगा और ना ही आम जनता का इससे भला होगा।’


आपको बता दें, ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे का काम पूरा हो चुका है जिसकी रिपोर्ट कोर्ट में सौंपी जा रही है। इससे पहले मस्जिद में सामने आए शिवलिंग को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। इस मामले को लेकर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का मुस्लिम पक्ष को समर्थन मिल गया है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने हर तरह की मदद की बात कही है। इसके अलावा बोर्ड का एक डेलिगेशन इस मसले पर राष्ट्रपति से मुलाकात भी करेगा।