नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जो कि कथित शराब घोटाले में बुरी तरह फंसे हुए हैं, इस समय तिहाड़ जेल की चारदीवारियों में कैद हैं। सिसोदिया की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। कथित दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई की तरफ से दायर की गई सप्लीमेंट्री चार्जशीट के मामले में 4 आरोपियों के विरुद्ध समन जारी किया गया है। कोर्ट की तरफ से मनीष सिसोदिया, अर्जुन पांडेय, बुच्ची बाबू, और अमनदीप ढल के विरुद्ध दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लिया गया।
#UPDATE | Delhi excise policy case | It is claimed by the Central Bureau of Investigation (CBI) in their supplementary chargesheet that former deputy CM Manish Sisodia admitted to destroying two phones which he was using before July 2022.
“The two handsets which were used prior…
— ANI (@ANI) May 27, 2023
जानकारी के लिए आपको बता दें कि चारों आरोपियों को कथित शराब घोटाले मामले में 2 जून के लिए समन जारी किया गया है। अमनदीप ढल और सिसोदिया फिलहाल जेल में हैं, इसलिए उनकी पेशी के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया जाएगा। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में कई दौर की पूछताछ के बाद 26 फरवरी को उसको अरेस्ट किया गया था। वहीं कथित आबकारी घोटाले में मनीष सिसोदिया 2 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में हैं, सीबीआई ने 25 अप्रैल को सप्लीमेंट्री चार्जशीट कोर्ट में दायर की गई थी।
गौर करने वाली बात ये है कि सीबीआई ने सीआरपीसी 91 के नोटिस के तहत जब सिसोदिया से पूछताछ की थी तो मनीष सिसोदिया ने माना था उन्होंने दो मोबाइल फोन नष्ट किए जो 22 जुलाई 2022 तक उन्होंने इस्तेमाल किए थे। ये बात भी सीबीआई ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट में मेंशन की है। CBI की चार्जशीट में मनीष सिसोदिया, बुच्ची बाबू, अर्जुन पांडेय, अमनदीप ढल पर भी तमाम आरोप लगाए गए हैं।