newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पीएम मोदी ने की घर की लाइटें बंद करने की अपील तो देवबंद ने मुसलमानों से कही ये बात

पीएम मोदी ने देशवासियों से एक वीडियो संदेश के जरिए 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए अपने घर की लाइटें बंद करने की अपील की है। इस अपील में पीएम मोदी ने कहा कि, अपने घर की लाइटें बंद करके लोग दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या फिर मोबाइल के फ्लैश जलाएं।

नई दिल्ली। कोरोना जैसी महामारी में पूरे देश को एकजुट करने और लोगों में हौसला बढ़ाने की मंशा से पीएम मोदी ने देशवासियों से एक वीडियो संदेश के जरिए 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए अपने घर की लाइटें बंद करने की अपील की है। इस अपील में पीएम मोदी ने कहा कि, अपने घर की लाइटें बंद करके लोग दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या फिर मोबाइल के फ्लैश जलाएं।

ऐसा करने से लोग एक साथ कोरोना रूपी अंधकार को दूर करने से एकजुट दिखेंगे और लॉकडाउन के बीच घरों में रह रहे लोगों में एक हौसला भी आएगा। इसी अपील पर देशभर से लोगों का समर्थन मिल रहा है। देवबंद के मौलाना कारी राव साजिद ने प्रधानमंत्री की इस अपील का समर्थन करते हुए कहा कि सभी लोगों को आज रात नौ बजे नौ मिनट के लिए अपने घरों में मोमबत्ती या दीपक जलाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमारे मुसलमान भाई घरों में रोज कुरान पढ़ रहे हैं। देश के लिए दुआ कर रहे हैं। और साथ ही रोजा भी रख रहे हैं, जिससे अल्लाह इस संकट की घड़ी से हमारी सुरक्षा करें।

Darul_Uloom_Deoband

देवबंद के मौलाना ने मुसलमानो से अपील की कि वे कोरोना संक्रमण जैसी महामारी की जांच कराने से न बचें, बल्कि खुद आगे आकर इसकी जांच कराएं। उन्होंने मुसलमानो से अपील में कहा कि ‘इस समय पूरे देश के लिए बेहद कठिन है, मुसलमानो का फ़र्ज़ बनता है कि वे मदद करने के लिए पहली पंक्ति में खड़े हों।

उन्होंने कहा कि मुसलमानो को आज चाहिए कि वे प्रशासन और स्वास्थ्य कर्मियों का पूरा सहयोग करें और सरकार द्वारा लागू किये गए 21 दिनों के लॉकडाउन का पालन करें।