newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आरक्षण को लेकर संघ के सह सर कार्यवाह दत्तात्रय होसबाले का बड़ा बयान, कही ये बात

Dattatray Hosabale: होसबाले ने कहा कि जब भी हम समाज के अजा व जजा वर्ग के सभी पहलुओं पर बात करते हैं तो आरक्षण का मुद्दा अपने आप सामने आने लगता है। मैं और मेरा संगठन इसके दशकों से प्रबल समर्थक रहे हैं। होसबाले ने कहा कि हमने पटना में आरक्षण के समर्थन में एक सेमिनार भी आयोजित किया था।

नई दिल्ली। आरक्षण को लेकर संघ के सह सर कार्यवाह दत्तात्रय होसबाले ने बड़ा बयान दिया है। होसबाले ने कहा कि आरएसएस आरक्षण का प्रबल समर्थक है। जो कि समाज में असमानता खत्म होने तक आरक्षण जारी रखने के पक्ष में है। होसबाले ने मंगलवार को कहा कि जब तक समाज का कोई वर्ग असमानता महसूस करे तब तक हम उसे आरक्षण का लाभ दिलाने के पक्ष में रहेंगे। होसबाले ने कहा कि दलितों के इतिहास के बगैर भारत का इतिहास अपूर्ण रहेगा। सामाजिक बदलाव में दलित हमेशा से अग्रणी रहे हैं। ‘मैकर्स आफ मॉडर्न दलित हिस्ट्री’ पुस्तक के विमोचन के मौके पर इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान होसबाले ने कहा कि भारत का इतिहास दलितों से अलग नहीं है। दलितों के इतिहास के बगैर देश का इतिहास अधूरा है। इस दौरान आरक्षण की चर्चा करते हुए संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी होसबाले ने आगे कहा कि वो और उनका संगठन आरएसएस, आरक्षण का कट्टर समर्थक है। हमारे लिए सामाजिक सद्भाव और सामाजिक न्याय राजनीतिक रणनीति नहीं है। हमारे लिए ये दोनों ही (सामाजिक सद्भाव और सामाजिक न्याय) आस्था की चीजें हैं।

rss

सामाजिक सद्भाव और सामाजिक न्याय

भारत के लिए आरक्षण को ऐतिहासिक जरूरत बताते हुए होसबाले ने कहा कि ये तब तक जारी रहना चाहिए, जब तक की समाज का हर ये न महसूस करे की उसके साथ समान व्यवहार हो रहा है। होसबाले ने आरक्षण को एक ‘सकारात्मक कार्रवाई’ बताया और कहा कि आरक्षण और सौहार्द ये समाज के सभी वर्गो के बीच साथ-साथ चलना चाहिए।

दिल्ली के बाद लखनऊ में दत्तात्रेय की संघ नेताओं के साथ बैठक, फेरबदल की आहट  तो नहीं? - rss sarkaryavah dattatreya hosbole lucknow rss workers meeting  delhi bjp political challenges yogi govt -

मेरा संगठन और मैं दशकों से इसके प्रबल समर्थक

होसबाले ने कहा कि जब भी हम समाज के अजा व जजा वर्ग के सभी पहलुओं पर बात करते हैं तो आरक्षण का मुद्दा अपने आप सामने आने लगता है। मैं और मेरा संगठन इसके दशकों से प्रबल समर्थक रहे हैं। होसबाले ने कहा कि हमने पटना में आरक्षण के समर्थन में एक सेमिनार भी आयोजित किया था।