newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम के कोरोना से मौत की अटकलें तेज, आधिकारिक पुष्टि नहीं

आपको बता दें कि शुक्रवार को इंटेलिजेंस एजेंसियों के हवाले से रिपोर्ट आई थी कि दाऊद और उसकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, दाऊद और उसकी पत्नी को कराची के आर्मी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

नई दिल्ली। अंडरवर्ल्‍ड डॉन और मुबंई हमले का मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम के कोरोनावायरस से मौत की अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम ने ऐसी खबरों को खारिज कर दिया था।

India's Most Wanted terrorist Dawood Ibrahim

आपको बता दें कि शुक्रवार को इंटेलिजेंस एजेंसियों के हवाले से रिपोर्ट आई थी कि दाऊद और उसकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, दाऊद और उसकी पत्नी को कराची के आर्मी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। दाऊद के पर्सनल स्टॉफ और गार्ड्स को भी क्वारंटीन किया गया है।

दाऊद के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट्स को उसके भाई अनीस इब्राहिम ने खारिज कर दिया है। अनीस ने दावा किया कि भाई समेत परिवार के सभी सदस्य स्वस्थ हैं और कोई भी अस्पताल में भर्ती नहीं है। बता दें कि अनीस इब्राहिम ही दाऊद के डी-कंपनी को चलाता है।