newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Money laundering case: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के भाई इकबाल कासकर के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, ED ने किया गिरफ्तार

Money laundering case:अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का भाई और एक्सटॉर्शन मामले में सजायाफ्ता इकबाल कासकर को मुंबई की एक अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 7 दिनों के लिए प्रवर्तन निदेशालय(ED) के हिरासत में भेज दिया है। इकबाल को कोर्ट ने 25 फरवरी तक ईडी के हिरासत में रखने का निर्णय दिया है। गौरतलब है कि कासकर एक्स्टॉर्शन के मामले में पिछले तीन साल से ठाणे की एक जेल में न्यायिक हिरासत में है।

नई दिल्ली। अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का भाई और एक्सटॉर्शन मामले में सजायाफ्ता इकबाल कासकर को मुंबई की एक अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 7 दिनों के लिए प्रवर्तन निदेशालय(ED) के हिरासत में भेज दिया है। इकबाल को कोर्ट ने 25 फरवरी तक ईडी के हिरासत में रखने का निर्णय दिया है। गौरतलब है कि कासकर एक्स्टॉर्शन के मामले में पिछले तीन साल से ठाणे की एक जेल में न्यायिक हिरासत में है। विदित हो कि पिछले साल जब जम्मू-कश्मीर के दो लोगों को मुंबई से 8 करोड़ की चरस के साथ पुलिस ने  पकड़ा था, तो इस केस में इकबाल का भी नाम सामने आया था। ज्ञात हो कि स्थानीय अदालत द्वारा बुधवार को इकबाल कासकर के खिलाफ पेशी वारंट जारी किया था,यह ईडी द्वारा दर्ज धन शोधन का मामला था। पेशी वारंट जारी करते हुए एमजी देशपांडे (विशेष न्यायाधीश) ने कहा था कि ईडी द्वारा ही आरोपी को शहर से यहां लाने और अदालत के सामने पेश करने की पूरी व्यवस्था की जाएगी।


इकबाल दाऊद का भाई इसलिए इसको परेशान किया जा रहा-कासकर का वकील

इकबाल के वकील का नाम सुल्तान है। सुनवाई के दौरान सुल्तान ने कोर्ट मे दलील दी कि चूंकि इकबाल अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भाई है, इसलिए उसे परेशान किया जा रहा है। लेकिन दाऊद के देश से बाहर जाने के बाद इकबाल का उससे कोई संबंध नहीं है। ED को जिस मामले की जांच करनी है, उस मामले से इकबाल का कुछ लेना देना नहीं है। इकबाल तो कई महीनों से जेल में है।

kasker2

हमेशा चर्चा में रहता है कासकर

इकबाल कासकर एक ऐसा नाम है जो हमेशा ही सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस के निशाने पर रहता है। प्रत्येक अवैध कामों में उसका नाम संलिप्त रहता है। कुछ माह पहले उसका नाम ड्रग्स तस्करी में भी सामने आया था, और उसी सिलसिले में उसे जून 2021 में हिरासत में लिया गया था। हालांकि, इकबाल कासकर जेल में पहले से ही बंद है।