newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Swati Vs Sajid: दिल्ली महिला आयोग की चीफ स्वाति मालीवाल के घर हमला, डायरेक्टर साजिद खान के खिलाफ बोलने पर मिली थी रेप की धमकी

स्वाति ने साजिद खान को बिग बॉस से बाहर करने की मांग की थी। उन्होंने सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को चिट्ठी भी लिखी थी। स्वाति का कहना है कि तभी से इंस्टाग्राम पर रेप की धमकी दी जा रही है। दिल्ली पुलिस से उन्होंने इसकी शिकायत भी की थी। दिल्ली महिला आयोग प्रमुख का कहना है कि साजिद खान ने महिला पत्रकारों और एक्टर्स का यौन उत्पीड़न किया।

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने घर पर हमला होने का आरोप लगाया है। स्वाति के मुताबिक उनके घर आज सुबह कोई अज्ञात शख्स घुस आया। उसने उनकी और मां की गाड़ी में तोड़फोड़ की। स्वाति ने ट्वीट में गाड़ियों में तोड़फोड़ की तस्वीरें शेयर की और कहा कि वो और मां घटना के वक्त घर पर नहीं थे। स्वाति ने कहा है कि ऐसी घटनाओं से वो डरने वाली नहीं हैं। बता दें कि स्वाति मालीवाल ने पिछले दिनों आरोप लगाया था कि फिल्म डायरेक्टर साजिद खान को ‘बिग बॉस’ शो में लिए जाने के खिलाफ बोलने पर उन्हें रेप की धमकी दी गई है।

स्वाति ने साजिद खान को बिग बॉस से बाहर करने की मांग की थी। उन्होंने सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को चिट्ठी भी लिखी थी। स्वाति का कहना है कि तभी से इंस्टाग्राम पर रेप की धमकी दी जा रही है। दिल्ली पुलिस से उन्होंने इसकी शिकायत भी की थी। दिल्ली महिला आयोग प्रमुख का कहना है कि साजिद खान ने महिला पत्रकारों और एक्टर्स का यौन उत्पीड़न किया। इनमें से कई ने साजिद के खिलाफ आवाज भी उठाई है। ऐसी महिलाओं की संख्या 10 है। दिल्ली महिला आयोग का कहना है कि सभी महिलाओं ने साजिद की ओर से यौन उत्पीड़न के बारे में जानकारी दी है।

director sajid khan

 

साजिद खान पर ‘मी-टू’ मूवमेंट के दौरान शिकायत भी दर्ज हुई थी। एक महिला पत्रकार और दो एक्टर्स ने इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन को ई-मेल भेजकर शिकायत की थी। इसके बाद साजिद को 2019 में डायरेक्शन करने से सस्पेंड भी किया गया था। फिल्म ‘हाउसफुल-4’ के डायरेक्शन से भी प्रोड्यूसर्स ने साजिद खान को हटा दिया था।