newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोविड-19 : गोवा में कोरोना से हुई पहली मौत, 85 वर्षीय पुरुष ने तोड़ा दम

दक्षिण गोवा जिले के अस्पताल में सोमवार को कोविड -19 से 85 वर्षीय एक पुरुष की मौत हो गई। कोविड-19 से राज्य में यह पहली मृत्यु दर्ज की गई है। गोवा में वर्तमान में 683 सक्रिय मामले हैं।

पणजी। दक्षिण गोवा जिले के अस्पताल में सोमवार को कोविड -19 से 85 वर्षीय एक पुरुष की मौत हो गई। कोविड-19 से राज्य में यह पहली मृत्यु दर्ज की गई है। सोमवार को पहले स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने संवाददाताओं को बताया कि कोरोना से 85 वर्षीय महिला की मौत हो गई है, लेकिन बाद में उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मृतक एक पुरुष रोगी थे।

स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने ट्वीट किया, “जानकर दुख हुआ कि सत्तरी में मॉरलेम में कोविड -19 पॉजिटिव पाए गए 85 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।” मॉरलेम एक गांव है जो पश्चिमी घाट की तलहटी में बसा है। बता दें कि गोवा में वर्तमान में 683 सक्रिय मामले हैं।

टूरिज्म सेक्टर की हालत खराब

लॉकडाउन के दौरान गोवा में ना तो पैसा मिला और ना ही ड्रग्स। टूरिज्म सेक्टर से जुड़े कई लोगों के काम धंधे बंद हो गए। गाइड का काम करने वाले, होटल में काम करने वाले लोगों ने अब दूसरा विकल्प तलाश लिया है। मुझे खुशी है कि ऐसे कई लोगों को रोजगार का जो भी काम मिला, उसे कर लिया। कोई मजदूरी कर रहा है, कोई सब्जी बेच रहा है।