newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

RSS Activist Murder Case: आरएसएस नेता रंजीत श्रीनिवास के मर्डर केस में PFI के 15 एक्टिविस्ट को मौत की सजा, फैसला आने में लगे 25 महीने

RSS Activist Murder Case: अदालत ने आरएसएस नेता की हत्या में शामिल होने के आरोप में सभी 15 आरोपियों को मौत की सजा सुनाई। रंजीत श्रीनिवास बीजेपी के ओबीसी मोर्चा से जुड़े थे और उनकी पत्नी और मां के सामने बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।

नई दिल्ली। केरल में मावेलिकारा अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय ने आरएसएस नेता रंजीत श्रीनिवास की हत्या के मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े 15 कार्यकर्ताओं को मौत की सजा सुनाई है। कोर्ट ने सभी आरोपियों को आरएसएस नेता और उनके वकील की हत्या का दोषी पाया. रंजीत की 19 दिसंबर, 2021 को अलाप्पुझा में उनके घर पर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के सदस्य थे।

pfi

अदालत ने विशेष रूप से भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत हत्या में सीधे तौर पर शामिल आठ आरोपियों की पहचान की, जिनमें हत्या (धारा 302), गैरकानूनी सभा (धारा 149), मौत के लिए आपराधिक अतिक्रमण (धारा 449), आपराधिक धमकी (धारा 506) और गलत तरीके से रोकना (धारा 341) आदि धाराएं शामिल हैं।  हत्या के वक्त ये लोग हथियारों से लैस होकर रणजीत सिंह के घर के बाहर थे।अदालत ने उन पर आईपीसी की धारा 302 के साथ धारा 149 और 447 के तहत आरोप लगाए।


सजा पाने वालों में नाइसाम, अजमल, अनूप, मोहम्मद असलम, अब्दुल कलाम उर्फ सलाम, अब्दुल कलाम, सफारुद्दीन, मनशाद, जसिब राजा, नवास, समीर, नजीर, जाकिर हुसैन, शाजी पुवाथुंगल और शेरनस अशरफ शामिल हैं।

अदालत ने आरएसएस नेता की हत्या में शामिल होने के आरोप में सभी 15 आरोपियों को मौत की सजा सुनाई। रंजीत श्रीनिवास बीजेपी के ओबीसी मोर्चा से जुड़े थे और उनकी पत्नी और मां के सामने बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. अभियोजन पक्ष ने तर्क दिया कि आरोपी प्रशिक्षित हत्यारे थे जिन्होंने रंजीत के परिवार के सामने क्रूर तरीके से जघन्य कृत्य किया। पीड़ित पक्ष ने कोर्ट में आरोपियों के लिए अधिकतम सजा की मांग की थी।