newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: इधर उद्धव हुए शिंदे से मिलने को तैयार, उधर संजय राउत को लग गई मिर्ची, कहा- मैं शिवसेना में छोटा….

Maharashtra: शिवसेना नेता दीपाली सैयद ने खुद ट्वीट कर शिंदे और उद्धव के मुलाकात की जानकारी सार्वजनिक की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि, “मुझे यह जानकर खुशी हुई कि अगले 2 दिनों में शिवसैनिकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे की मुलाकात होगी।

नई दिल्ली। बीते दिनों महाराष्ट्र की राजनीति में क्या कुछ हुआ है, उसे पूरे देश ने देखा। किस तरह एकनाथ शिंदे ने अपने बगावती तेवर से उद्धव ठाकरे के नाक में दम करके रख दिया था, उसे हम सभी ने देखा। जिस तरह से शिंदे ने शिवसेना के विधायकों संग मिलकर उद्धव के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हुए हैं, उसे देखकर तो फिलहाल यह कह पाना मुश्किल ही था कि अब निकट भविष्य में फिर कभी एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के बीच सुलह की कोई संभावना है। हालांकि, शिवसेना के कई नेता और बगावती गुट के भी कई नेता उद्धव को शिंदे से सुलह करने की हिदायत दे चुके हैं, लेकिन उद्धव अभी तक तो शिंदे से किसी भी प्रकार के सुलह को तैयार नहीं थे, लेकिन अभी जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक, माना जा रहा है कि बहुत जल्द ही उद्धव ठाकरे एकनाथ शिंदे से मुलाकात कर सकते हैं। इस दौरान दोनों के बीच सुलह होने की पूरी संभावना है। बताया जा रहा है कि दोनों की तरफ से बीते दिनों सियासी घटनाक्रम के परिणामस्वरूप उपजे मतभेदों को भुलाकर अपने रिश्ते को जोश से लबरेज करने के लिए यह कदम उठाने का फैसला किया है। वहीं, दोनों ही नेताओं के बीच आगामी मुलाकातों को लेकर माना जा रहा है कि उद्धव ठाकरे शिंदे संग सुलह करने के लिए तैयार हो चुके हैं।

महाराष्ट्रः उद्धव ने एकनाथ शिंदे पर लिया एक्शन, पार्टी विरोधी गतिविधि के  आरोप में शिवसेना में सभी पदों से हटाया - Uddhav took action Eknath Shinde  removed all ...

आपको बता दें कि शिवसेना नेता दीपाली सैयद ने खुद ट्वीट कर शिंदे और उद्धव के मुलाकात की जानकारी सार्वजनिक की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि, “मुझे यह जानकर खुशी हुई कि अगले 2 दिनों में शिवसैनिकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे की मुलाकात होगी। शिंदे ने शिवसैनिकों की भावनाओं को समझा और ठाकरे ने उन्हें परिवार के मुखिया के तौर पर भूमिका में बड़े दिल से स्वीकार किया। भाजपा के कुछ नेता इस बैठक के लिए मध्यस्थता कर रहे हैं।” फिलहाल, उनका यह ट्वीट अभी सोशल मीडिया पर खासा तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।

Maharashtra: शिंदे ने ठुकराया उद्धव का प्रस्ताव, सरकार बचाने के लिए लगाई थी  एकनाथ से ये गुहार, Shinde rejected Uddhav's proposal, made this request to  Eknath to save the government

वहीं, शिवसेना नेता सैयद के इस ट्वीट के बारे में संजय राउत से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि, मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं पार्टी में बहुत छोटा-सा कार्यकर्ता हूं। इसके साथ ही राउत ने शिंदे की नवगठित सरकार पर भा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अब तक शिंदे सरकार में कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ है, चूंकि इन्हें संवैधानिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी शिंदे गुट 40 विधायक अयोग्यता का सामना कर रहे हैं।