newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Andhra Pradesh Train Accident: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में हुए ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या 10 से ऊपर, रेलवे को आशंका- ड्राइवर ने लाल सिग्नल किया पार

ट्रेन हादसा देर शाम हुई थी। इसके अलावा हादसे के कारण बिजली के तार भी कट गए। इससे वहां घना अंधेरा हो गया। उसी हालत में राहत और बचाव का काम शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि मोबाइल के टॉर्च की रोशनी से पटरी से उतरे कोच में फंसे यात्रियों को निकाला गया।

विजयनगरम। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में दो ट्रेनों के बीच रविवार देर शाम हुई टक्कर में मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। इस हादसे में 40 के करीब लोग घायल भी हुए। मृतकों के परिजनों को रेलवे की तरफ से 10-10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने का एलान किया है। मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों के साथ सहानुभूति जताई है। आंध्र प्रदेश सरकार ने भी मृतकों और घायलों की मदद के लिए धनराशि देने की बात कही है। इस बीच, ईस्ट कोस्ट रेलवे ने विजयनगरम में हुए ट्रेन हादसे पर मानवीय भूल की आशंका जताई है। ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुताबिक हादसे की जगह राहत और बचाव का काम तुरंत शुरू किया गया और कुछ ही देर में मदद पहुंचाई गई।

ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ विश्वजीत साहू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ऐसी आशंका है कि ओवरशूटिंग की वजह से ट्रेनों के टकराने की घटना हुई। साहू ने कहा कि शायद विशाखापत्तनम से रायगड़ा जा रही पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर ने सिग्नल ओवरशूट कर दिया। यानी इस ट्रेन के ड्राइवर ने लाल सिग्नल को नहीं देखा और ट्रेन आगे बढ़ा दी। इसका अंदेशा इस वजह से लगाया जा रहा है, क्योंकि विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ने उसी पटरी पर जाती हुई दूसरी ट्रेन को पीछे से टक्कर मारी है। इस हादसे की जांच अभी होनी है और जांच के दौरान पता चलेगा कि रेलवे के अधिकारी ओवरशूटिंग की जो आशंका जता रहे हैं, वो सही है या नहीं।

ट्रेन हादसा देर शाम हुई थी। इसके अलावा हादसे के कारण बिजली के तार भी कट गए। इससे वहां घना अंधेरा हो गया। उसी हालत में राहत और बचाव का काम शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि मोबाइल के टॉर्च की रोशनी से पटरी से उतरे कोच में फंसे यात्रियों को निकाला गया। ट्रेन से ट्रेन के टकराने की हाल के दिनों में ये दूसरी घटना है। इससे पहले ओडिशा के बहानगा स्टेशन पर गलत सिग्नल के कारण एक खड़ी मालगाड़ी से यात्री ट्रेन टकरा गई थी। फिर एक अन्य ट्रेन भी वहीं पर हादसे का शिकार हुई थी। जिसमें 300 के करीब लोगों की जान गई थी। उस मामले की जांच रेल मंत्रालय ने सीबीआई को दिया था। सीबीआई ने उस मामले में रेलवे के कुछ कर्मचारियों को गिरफ्तार भी किया है।