newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajnath Singh On Obama: रक्षामंत्री का भी ओबामा पर निशाना, बोले- उनको पता होना चाहिए हम वसुधैव कुटुंबकम को मानते हैं

Rajnath Singh On Barack Obama: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे ओबामा पर पलटवार करते हुए कहा, हम हिंदू, मुस्लिम, यहूदी, ईसाई इस नाम पर कभी भेदभाव नहीं कर सकते। भारत के सेक्लुयर कैरेक्टर को लोगों का समझने की कोशिश करनी चाहिए। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि मुस्लिम देशों में इस्लाम के 72 फिरके मुस्लिम कंट्री में भी नहीं मिलेंगे। यदि मिलेंगे को केवल और केवल भारत में ही मिलेंगे और कही नहीं।

नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा मुस्लमानों के हर्मदद बनने चले थे। उन्होंने 22 जून को एक इंटरव्यू में भारत के अल्पसंख्यक को लेकर सवालिया निशाना उठाए थे। ऐसे वक्त में जब हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पहली अमेरिकी स्टेट विजट पर थे उस वक्त बराक ओबामा दुनिया को मुसलमानों पर अपना ज्ञान बांटने की कोशिश कर रहे थे। इतना ही नहीं पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने मोदी सरकार को मुसलमानों के मसले पर निशाना साधने की कोशिश की। लेकिन ओबामा के इस दांवे की पोल खुल गई। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को मुहंतोड़ जवाब दिया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि ओबामा साहब को ये बात नहीं भूलनी चाहिए। दुनिया का भारत का अकेला देश है जहां के ऋषि और परमर्षि भारत की सीमा में ही रहने वाले लोगों को अपना सदस्य नहीं माना। बल्कि विश्व की सारी धरा पर रहने वाले लोगों को अपने परिवार का सदस्य मानते हुए वसुधैव कुटुंबकम का संदेश दिया है। राजनाथ सिंह ने जम्मू में राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन में मीडिया के द्वारा सवाल पूछे जाने पर दिया है।

Rajnath Singh

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे ओबामा पर पलटवार करते हुए कहा, हम हिंदू, मुस्लिम, यहूदी, ईसाई इस नाम पर कभी भेदभाव नहीं कर सकते। भारत के सेक्लुयर कैरेक्टर को लोगों का समझने की कोशिश करनी चाहिए। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि मुस्लिम देशों में इस्लाम के 72 फिरके मुस्लिम कंट्री में भी नहीं मिलेंगे। यदि मिलेंगे को केवल और केवल भारत में ही मिलेंगे और कही नहीं। इसके अलावा राजनाथ सिंह ने इस दौरान आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान पर जोरदार प्रहार किया। वही बॉर्डर मसले को लेकर चीन की भी जमकर क्लास लगाई।

निर्मला सीतारमण का ओबामा को मुहंतोड़ जवाब-

इससे पहले वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बराक ओबामा की तगड़ी क्लास लगाई थी। इतना ही नहीं सीतारमण ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा पर पलटवार करते हुए उनके सशासन काल की याद भी दिला डाली। उन्होंने ओबामा के मुस्लिमों से हमर्ददी के दांवे की पोल खोल दी। वित्त मंत्री ने ओबामा को जवाब देते हुए कहा कि उनके शासन काल में अमेरिका ने 6 मुस्लिम बहुल देशों पर बम गिराए थे इन देशों में 26 हजार से ज्यादा बम बरसाए गए थे।