newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लद्दाख पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ और आर्मी चीफ, हालात का लेंगे जायजा

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख एमएम नरवणे के साथ लद्दाख पहुंचे। लद्दाख दौरे के दौरान रक्षामंत्री सैन्य तैयारियों और हालात का जायजा लेंगे। 

लद्दाख। चीन की धोकेबाजी के बाद भारत लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पैनी नजर रख रहा है। साथ ही किसी भी चीन की नापाक हरकतों का मुहतोड़ जवाब देने के लिए सेना को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है।

इसी बीच शुक्रवार सुबह रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख एमएम नरवणे के साथ लद्दाख पहुंचे। लद्दाख दौरे के दौरान रक्षामंत्री सैन्य तैयारियों और हालात का जायजा लेंगे।

सूत्रों के मुताबिक रक्षामंत्री सेनाध्यक्ष, उत्तरी कमान के लेफ्टिनेंट जनरल योगेश कुमार जोशी, 14 कोर के लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह और अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ सुरक्षा के हालात की विस्तृत समीक्षा करेंगे। इससे पहले बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, विदेशमंत्री एस जयशंकर, सेनाध्यक्ष जनरल नरवणे और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने पूर्वी लद्दाख के हालात की समीक्षा की थी।