newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में गिरी इमारत, मलबे से रेस्क्यू किए गए दोनों बच्चों की मौत

Delhi: दिल्ली में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां सब्जी मंडी इलाके में एक 4 मंजिला इमारत गिर गई। इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आंशका जताई जा रही है। फिलहाल प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच बचाव कार्य में जुट गई हैं।

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां सब्जी मंडी इलाके में एक 4 मंजिला इमारत गिर गई। इमारत के मलबे में कई लोगों समेत दो बच्चों के दबे होने की आंशका जताई जा रही है। जिसके बाद रेस्क्यू कर निकाले गए बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उनकी मौत हो गई। फिलहाल प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच बचाव कार्य में जुट गई हैं।

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि इमारत के मलबे में लोगों समेत कई गाड़ियां भी दबी हैं। घटना के बाद से ही इलाके में अफरा तफरी का माहौल है।

नरेला में भी ढही थी इमारत

बीते दिन रविवार को राजधानी दिल्ली में हुई तेज बारिश के बाद नरेला में एक पुरानी इमारत ढह गई थी। हालांकि घटना में राहत की बात ये रही कि इसमें किसी तरह के जानमाल की कोई हानि नहीं हुई थी। तेज बारिश गिरी इस इमारत को पहले ही एनडीएमसी ने खतरनाक ढांचा घोषित किया था।