newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid: दिल्ली में कोरोना बेकाबू हो गया है और सीएम केजरीवाल राज्य के हालात संभालने की बजाए रैलियां कर के खुद पॉजिटिव हो गए

देहरादून की रैली से लौटते ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्हें दूसरी बार कोरोना हुआ है। आज सुबह केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्हें कोरोना ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। केजरीवाल ने खुद को घर में क्वारंटीन करते हुए हाल के दिनों में संपर्क में आए लोगों से खुद की जांच कराने के लिए कहा है।

नई दिल्ली। देहरादून की रैली से लौटते ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्हें दूसरी बार कोरोना हुआ है। आज सुबह केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्हें कोरोना ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। केजरीवाल ने खुद को घर में क्वारंटीन करते हुए हाल के दिनों में संपर्क में आए लोगों से खुद की जांच कराने के लिए कहा है। केजरीवाल के परिवार में पत्नी सुनीता, बेटा और बेटी हैं। सोमवार को ही केजरीवाल ने देहरादून में रैली की थी। उन्होंने अब ट्वीट कर लिखा है कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हू। मैंने खुद को घर में क्वारंटीन किया है। जो लोग मेरे संपर्क में आए, वे खुद को आइसोलेट कर जांच करा लें। बता दें कि इससे पहले भी एक बार केजरीवाल ने कहा था कि उन्हें कोरोना हो गया है। तब भी वो घर में क्वारंटीन हुए थे।

केजरीवाल तो कोरोना ग्रस्त हुए ही हैं, उधर दिल्ली में हर रोज हजारों मरीज मिल रहे हैं। बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 4099 मरीज मिले। इससे पहले 18 मई 2021 को दिल्ली में 4482 कोरोना मरीज मिले थे। कोरोना के दिल्ली में लगातार प्रसार को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी DDMA आज बैठक कर और प्रतिबंधों को लगाने का फैसला कर सकता है। प्राधिकरण ने 29 दिसंबर 2021 को पिछली बैठक की थी। तब दिल्ली में यलो अलर्ट के तहत प्रतिबंध लगाए गए थे। अब हालात ऐसे बन रहे हैं कि दिल्ली में और सख्ती किए जाने की जरूरत दिखने लगी है।

ekta kapoor

इस बार कोरोना के प्रसार ने तमाम सेलिब्रिटीज को भी अपने दायरे में लिया है। सास-बहू टाइप सीरियल बनाने वाली एकता कपूर से लेकर बॉलीवुड के स्टार जॉन अब्राहम तक कोरोना से बीमार पड़े हैं। बीते दिनों कई और फिल्मी हस्तियां कोरोना की चपेट में आई थीं। इनमें करीना कपूर भी शामिल थीं। हालांकि, किसी में भी लक्षण ज्यादा गंभीर नहीं मिले और घर पर ही इलाज से सब ठीक हो गए।