newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: 28 दिन बाद फिर से दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो, यात्रा करने से पहले जान लीजिए नियम

Delhi Metro Guidelines: मेट्रो सेवाएं पहले की तरह सुबह पांच बजे से शुरू होंगी, लेकिन मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास के लिए खुलने वाले गेट पर पहले की तरह पाबंदियां जारी रहेंगी।

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के हालात को देखते हुए अप्रैल महीने में लॉकडाउन लगा दिया गया था। ऐसे में कोरोना के मामलों को कम होता देख अरविंद केजरीवाल की सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया को धीरे-धीरे लागू करना शुरू कर दिया है। बता दें कि 5 जून, शनिवार को प्रेस कांफ्रेस कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि सोमवार से दिल्ली में जितने बाजार एवं मॉल हैं उन्हें ऑड इवन के आधार पर खोला जा रहा है। यानी आधी दुकानें एक दिन और आधी दुकानें अगले सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खुल सकेंगी। वहीं अब दिल्ली में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ सरकारी और निजी दफ्तर खुलेंगे। इसके अलावा सोमवार से ही दिल्ली में 50 फीसदी क्षमता के साथ मेट्रो चलाई जाएगी। बता दें कि दिल्ली मेट्रो के संचालन को लेकर अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने गाइडलाइंस भी जारी कर दी है।

delhi metro start

दिल्ली मेट्रो की गाइडलाइंस के मुताबिक राजधानी की लाइफलाइन कहे जाने वाली दिल्ली मेट्रो कोरोना संकट के बीच 28 दिन बाद सोमवार से फिर से पटरियों पर दौड़ने लगेगी। हालांकि शुरुआत में कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के तहत मेट्रो में 50 फीसदी सीटों पर ही यात्रा की अनुमति होगी। वहीं सफर के दौरान यात्रियों को मास्क पहनने के साथ ही सैनिटाइजेशन, थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा।

इसको लेकर दिल्ली मेट्रो की तरफ से जानकारी दी गई कि, मेट्रो के अंदर और परिसर में सभी को सामाजिक दूरी बरतनी होगी और सख्ती से पालन करना होगा। मेट्रो सेवाएं पहले की तरह सुबह पांच बजे से शुरू होंगी, लेकिन मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास के लिए खुलने वाले गेट पर पहले की तरह पाबंदियां जारी रहेंगी।

वहीं यात्रा करने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरते वक्त अगर किसी का तापमान नियत से अधिक है तो उसे स्टेशन के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके अलावा यात्री मेट्रो सफर के लिए स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे। हालांकि कुछ स्टेशनों पर बेहद जरूरी होने पर टोकन से भी सफर की इजाजत दी गई थी। माना जा रहा है कि आगे भी यह सुविधा जारी रहेगी।