newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Fire: दिल्ली के नरेला में जूता फैक्ट्री में भयंकर आग, कोई हताहत नहीं

Delhi Narela Fire: दिल्ली फायर सर्विस(Delhi Fire Service) के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, हमें फैक्ट्री से रात 10.45 बजे के आसपास फोन आया कि बेसमेंट और दूसरी मंजिलों में आग लग गई है।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में एक जूता कारखाने में शुक्रवार रात को भीषण आग लग गई। आग को काबू में करने के लिए घटनास्थल दमकल के कम से कम 26 वाहन भेजे गए। दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, हमें फैक्ट्री से रात 10.45 बजे के आसपास फोन आया कि बेसमेंट और दूसरी मंजिलों में आग लग गई है। घटनास्थल पर दमकल की कुल 26 गाड़ियां भेजी गईं। हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है और शनिवार सुबह तक आग बुझाने का काम जारी रहा। इससे पहले, शाहदरा जिले के जगतपुरी मुख्य बाजार में शुक्रवार शाम एक हार्डवेयर की दुकान में आग लग गई थी, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ था।

दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की 26 गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। अधिकारी ने कहा कि आग लगने के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Delhi Narela Fire pic

फिलहाल आग इस कदर भीषण थी कि इस आग की वजह से लाखों का माल भी जलकर राख हो गया। शनिवार सुबह तक आग बुझा दी गई। कूलिंग ऑपरेशन अब भी चल रहे हैं।