newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: अदालत पहुंचा स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव का मामला, कोर्ट ने दिया ये आदेश, जानें पूरा माजरा

Delhi: इस हंगामे के बाद स्थायी समिति का आगामी 28 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब ऐसे में आगामी दिनों में इस पूरे मसले को लेकर क्या कुछ फैसला लिया जाता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। लेकिन, उससे पहले आपको बता दें कि बीजेपी इस मामले को कोर्ट लेकर पहुंचा।

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम अब जंग का अखाड़ा बन चुका है। पहले महापौर चुनाव को लेकर बीजेपी और आप के बीच जंग दिखी और अब स्थायी समिति के चुनाव को लेकर दोनों ही दलों के पार्षदों ने बीते शुक्रवार को सारी मर्यादाएं तार-तार कर दीं। बीजेपी पार्षदों ने महापौर शैली ओबरॉय पर पक्षपात का आरोप लगाया। इसके बाद दोनों गुटों की ओर से हमला शुरू हो गया। अब ऐसी स्थिति में यह बता पाना मुश्किल है कि आखिर हमला पहले किसकी तरफ से किया गया था। हालांकि, दोनों दल पहले एक- दूसरे पर पहले हमला करने का आरोप लगा रहे हैं।

बहरहाल, इस हंगामे के बाद स्थायी समिति का आगामी 28 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब ऐसे में आगामी दिनों में इस पूरे मसले को लेकर क्या कुछ फैसला लिया जाता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। लेकिन, उससे पहले आपको बता दें कि बीजेपी इस मामले को कोर्ट लेकर पहुंची। जहां इस पर जस्टिस गौरांग कंठ की पीठ ने मामले पर सुनवाई की और बीजेपी की नए सिरे से चुनाव कराए जाने की मांग को खारिज कर दिया। बता दें कि बीजेपी पार्षद शिखा रॉय और कमलजीत सहरावत ने नए सिरे से चुनाव कराए जाने के संदर्भ में कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

Delhi MCD

 

वहीं, आप की ओर से कोर्ट में सौरभ भारद्वाज और मेयर शैली ओबरॉय भी मौजूद थी। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आप की ओर से पेश वकील राहुल मेहरा से पूछा कि क्या नियमों में दोबारा चुनाव कराए जाने का प्रावधान है, तो इस पर इस पर कहा गया कि अंतिम फैसला रिर्टनिंग ऑफिसर का ही मान्य होता है। ध्यान रहे कि स्थायी समिति के चुनाव के दौरान आप महापौर शैली ओबरॉय ने एक वोट अवैध करार दे दिया गया था, जिसका बीजेपी ने विरोध किया था। इसी बात को लेकर दोनों दलों के बीच मारपीट की नौबत आ गई थी। बहरहाल, कोर्ट ने बीजेपी की नए सिरे से चुनाव कराए जाने की मांग को सिरे से खारिज कर दिया है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम