newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

उपद्रवियों से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस के हाथों में आखिर ये कौन सा हथियार है?

Delhi Special Lathi: इस फोटो को लोग धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल भी कर रहे हैं। इतना ही नहीं, कुछ लोग इसे तलवार तो कुछ लोग इसे लाठी बता रहे हैं। उनका कहना है कि इसके जरिए दिल्ली पुलिस(Delhi Police) उपद्रवियों से निपटने में और अधिक असरदार होगी।

नई दिल्ली। 26 जनवरी को दिल्ली में जिस तरह से ट्रैक्टर परेड के नाम पर दिल्ली में जमकर तांडव हुआ, और दिल्ली पुलिस पर प्रहार हुआ, उसे पूरे देश ने देखा। ऐसे में लोगों ने दिल्ली पुलिस से सख्ती से कार्रवाई करने की मांग की। बता दें कि अब सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें पुलिस के जवानों के हाथों में सिल्वर कलर की लाठी नजर आ रही है। वहीं इसको लेकर पुलिस से मिली जानकारी में कहा गया है कि, इसे विशेष ऑर्डर के जरिए बनवाया गया है। इसे स्टील की लाठी कहा जाता है। यह तलवार से हमला करने वाले दंगाइयों से निपटने में कारगर साबित होगी। हालांकि अभी स्टील की सिर्फ 50 लाठियां ही डिलीवर हुई हैं। लेकिन जरूरत पड़ने पर इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है। गौरतलब है कि 26 जनवरी को लाल किला हिंसा के दौरान एसएचओ पीसी यादव पर जब तलवार से हमला हुआ था तब ये लाठी होती तो शायद उन्हें इतनी चोट नहीं आती।

Delhi Red Fort

इसको लेकर पुलिस का कहना है कि 26 जनवरी को तलवार लहरा कर उपद्रवियों ने पुलिस वालों पर हमला करने की कोशिश की। पुलिस पर तलवार से हमला हुआ तो लकड़ी की लाठियां काम नहीं आईं ऐसे में नई स्टील की लाठी न सिर्फ तलवार का वार रोकेगी बल्कि दंगाइयों को सही से सबक भी सिखाएगी।

Singhu Border

वहीं इस फोटो को लोग धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल भी कर रहे हैं। इतना ही नहीं, कुछ लोग इसे तलवार तो कुछ लोग इसे लाठी बता रहे हैं। उनका कहना है कि इसके जरिए दिल्ली पुलिस उपद्रवियों से निपटने में और अधिक असरदार होगी। वहीं इस बदलाव को लेकर कुछ दिल्ली पुलिस पर ही सवाल उठा रहे हैं और कह रहे हैं कि, आखिर जब इस्तेमाल ही नहीं करना तो फिर इसे लेने का फायदा ही क्या है?

सोशल मीडिया पर लोग क्या बोले-