newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लाल किले पर हिंसा भड़काने के आरोपी दीप सिद्धू ने जारी किया एक और वीडियो, दिया बड़ा बयान

Delhi: फेसबुक पर जारी वीडियो संदेश में दीप सिद्धू ने एक बार फिर अपने आपको बेकसूर बताया है। सिद्धू ने कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है, कुछ भी छुपाने के लिए नहीं है।

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर लाल किले के पास हिंसा भड़काने के आरोपी दीप सिद्धू का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दीप सिद्धू ने कहा है कि उनके खिलाफ जो लुक आउट नोटिस जारी हुआ है, वो उसकी जांच में जरूर शामिल होंगे। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में हिंसा और लाल किले की घटना के संबंध में एक प्राथमिकी में पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू और गैंगस्टर से सामाजिक कार्यकर्ता बने लक्खा सिधाना का नाम दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस ने उत्तरी जिले के कोतवाली पुलिस स्टेशन पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है जिसमें सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला भी शामिल है।

Red Fort

फेसबुक पर जारी वीडियो संदेश में दीप सिद्धू ने एक बार फिर अपने आपको बेकसूर बताया है। सिद्धू ने कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है, कुछ भी छुपाने के लिए नहीं है। हालांकि, दीप सिद्धू ने कहा कि उन्हें एक-दो दिन का वक्त चाहिए, ताकि वो सच निकाल सकें। आगे दीप सिद्धू ने कहते है कि मेरे बारे में लगातार झूठ फैलाया जा रहा है, ऐसे में सच इकट्ठा करना जरूरी है। जो मेरे ऊपर केस लगाए गए हैं, मैं उनको लेकर अपने सबूत पेश करूंगा।

actor deep sidhu

दीप सिद्धू का सामने आया वीडियो, किसान नेताओं की पोल खोलने की दी धमकी

इससे पहले फेसबुक पर लाइव होकर दीप सिद्धू ने किसान संगठनों के नेताओं को उनकी पोल खोलने की धमकी दी थी। दीप सिद्धू ने कहा कि अगर मैं बोलने पर आ गया, राज़ खोलना शुरू किया तो किसान नेताओं को दिल्ली से भागने का रास्ता तक नहीं मिलेगा। सिद्धू ने कहा कि उनके बारे में कई बातें कही जा रही हैं। ऐसे में वक्त आ गया है कि कुछ बातें साफ कर दी जाएं। गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर झंडा लगाने के मामले में दीप सिद्धू ने कहा कि युवाओं को दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च की बात कहकर बुलाया गया था। बाद में किसान नेताओं ने दिल्ली में तय रूट पर परेड की बात कह दी। युवाओं ने इस पर रोष जाहिर किया तो किसान नेता वहां से किनारा कर गए।

Deep Sidhu

उन्होंने किसान नेताओं को अहंकारी बताते हुए कहा कि वे सरकार की भाषा बोलते हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि एकता बनाए रखें और 26 जनवरी की घटना को याद रखें।