newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kerala Train Fire: केरल ट्रेन आग कांड के आरोपी शाहरुख शैफी की खैर नहीं, अब खानी होगी जेल की हवा

Kerala Train Fire: उधर, पुलिस ने इस पूरे मामले के बारे में केरल पुलिस के प्रमुख अमित कांत ने कहा है कि हम यह जाकर सुकून की सांस ले सकते हैं कि हमने उस पकड़कर सलाखों के पीछे भेज दिया है और यह सबकुछ संयुक्त जांच दल, केंद्रीय जांच दल और पुलिसबल की प्रखर कार्यशैली से मुमकिन हो पाया है।

नई दिल्ली। ट्रेन में आग लगाने के मामले में आरोपी शाहरुख सैफी को पुलिस ने रत्नागिरी से गिरफ्तार कर लिया है। आज उसे अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे 11 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ट्रेन में आग लगने के मामले में 3 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य लोग घायल हो गए थे। केरल पुलिस प्रमुख अमित कांत ने बताया कि आरोपी से मामले के संदर्भ में विस्तृत पूछताछ की जाएगी और यह पता लगाने की भी कोशिश की जाएगी कि आखिर वो यह सब क्यों कर रहा था? बहरहाल, अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। अब ऐसे में आगामी दिनों में यह पूरा माजरा क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। उधर, आइए आगे जान लेते हैं कि आखिर पुलिस ने इस पूरे मामले के संदर्भ में क्या कहा है।

पुलिस ने क्या कहा

उधर, पुलिस ने इस पूरे मामले के बारे में केरल पुलिस के प्रमुख अमित कांत ने कहा है कि हम यह जाकर सुकून की सांस ले सकते हैं कि हमने उसे पकड़कर सलाखों के पीछे भेज दिया है और यह सबकुछ संयुक्त जांच दल, केंद्रीय जांच दल और पुलिसबल की प्रखर कार्यशैली से मुमकिन हो पाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे का शिकार होने के बाद एक शख्स 30 से 40 फीसद तक झुलस गया है। हालांकि, प्राथमिक उपचार के बाद अब उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। उधर, मामले की संजीदगी को ध्यान में रखते हुए इसकी त्वरित जांच की मांग की जा रही है।

जानें क्या है पूरा माजरा

आपको बता दें कि शाहरुख सैफी चलती ट्रेन में पेट्रोल छिड़कता था। जिसकी जद में आकर कई लोग झुलस गए हैं, जो कि अभी अस्पताल में भर्ती हैं। ध्यान रहे कि ट्रेन एलाथुर के नजदीक कोरापुझा पुल पर पहुंची ही थी। तभी आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल, मामला संदिग्ध है, तो पुलिस कुछ भी कहने से गुरेज कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की पेचीदगी को ध्यान में रखते हुए पहले आरोपी से पूछताछ करनी होगी। तभी किसी नतीजे पर पहुंच सकता है। माना जा रहा है कि पूरे मामले की जांच एनआईए को दी जाएगी।