newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: रिंकू शर्मा के परिवार के लिए कपिल मिश्रा ने अबतक जुटा लिए इतने लाख रुपये, परसों जाएंगे मिलने

Rinku Sharma Case: भारतीय जनता पार्टी(BJP) के नेता कपिल मिश्रा(Kapil Mishra) ने रिंकू शर्मा के परिवार को आर्थिक मदद देने का बीड़ा उठाया है। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मुहिम भी छेड़ी हुई है।

नई दिल्ली। दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में कुछ दिन पहले एक लैब टेक्नीशियन रिंकू शर्मा की कर दी गई थी। इस हत्या के मामले में जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। बता दें कि 25 वर्षीय रिंकू शर्मा एक निजी अस्पताल में काम करता था। वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने रिंकू शर्मा के परिवार को आर्थिक मदद देने का बीड़ा उठाया है। इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मुहिम भी छेड़ी हुई है। ताजा जानकारी के मुताबिक मंगलवार को भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने रिंकू शर्मा के परिवार से मिलने भी जाएंगे। ऐसे में उन्होंने उम्मीद जताई है कि, मंगलवार तक फंड जुटाने के लिए मुहिम में एक करोड़ रुपये इकट्ठे हो जाएंगे।

बता दें कि आ रहे फंड को लेकर जानकारी कपिल मिश्रा लगातार अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर कर रहे हैं। रविवार को भी उन्होंने लोगों द्वारा दिए गए सहयोग की कुल राशि बताई।

रविवार को कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट में जानकारी देते हुए लिखा कि, “(68 + 5) रिंकु शर्मा के परिवार के लिए 73 लाख रुपये आ चुके अभी तक।” वहीं कपिल मिश्रा की इस मुहिम से भारी तादाद में लोग जुड़ रहे हैं। इसके अलावा लोग उनकी सराहना भी कर रहे हैं। वहीं शनिवार को कपिल मिश्रा ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी थी कि रिंकू शर्मा के परिवार के लिए अबतक 36 लाख रुपये फंड जुटा लिए हैं। इस फंड में फिल्म निर्माता मनीष मुंद्रा ने भी अपनी तरफ से 5 लाख रुपये की सहायता की है।

Kapil Mishra Tweet Rinku sharma

परिवार वालों का क्या है कहना

इस मामले में जहां परिवार वालों का कहना है कि रिंकू राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा जुटा रहा था जिसकी वजह से दूसरे समुदाय के लोगों को रास ना आया और उन्होंने रिंकू की हत्या कर दी। वहीं पुलिस का इस मामले में कहना है कि बुधवार देर रात एक जन्मदिन की पार्टी में बहस के बाद रिंकू शर्मा की हत्या उसके तीन दोस्तों ने मिलकर की है।