newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी, मुंडका के मेट्रो डिपो में भी अब लोग कर सकेंगे शॉपिंग, यहां पढ़े वजह

दिल्ली वासियों (Delhi) के लिए एक अच्छी खबर है। अब मेट्रो डिपो (Metro depot) में भी शॉपिंग कर सकेंगे। दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (DMRC) पहली बार मेट्रो डिपो की छत पर बहुमंजिला इमारत (Multi-storey building) बनाने जा रही है।

नई दिल्ली। दिल्लीवासियों (Delhi) के लिए एक अच्छी खबर है। अब मेट्रो डिपो (Metro depot) में भी शॉपिंग कर सकेंगे। दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (DMRC) पहली बार मेट्रो डिपो की छत पर बहुमंजिला इमारत (Multi-storey building) बनाने जा रही है। यह ग्रीन लाइन (कीर्ति नगर से बहादुरगढ़) पर पड़ने वाले मुंडका मेट्रो डिपो पर बनेगा। यह मेट्रो का पहला ऐसा डिपो होगा, जहां मेट्रो पार्किंग के अलावा व्यावसायिक गतिविधि भी होगी। यहां दुकानें और ऑफिस खोले जा सकते हैं। बता दें कि कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते देश में कारोबार के बुरे हालात है। कोरोना और लॉकडाउन (Lockdown) से दुकानों को काफी नुकसान हुआ है। खासकर जो दुकान मेट्रो के आस पास है। क्योंकि पहले लॉकडाउन के बाद से ही मेट्रो बंद है। जिससे मेट्रो समेत दुकानों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। लेकिन ये सरकार का ये फैसला इस महामारी में काफी राहत देगा।

बहुमंजिला इमारत निजी भागीदारी से बनाई जाएगी

मेट्रो डिपो की छत पर बहुमंजिला इमारत निजी भागीदारी से बनाई जाएगी। इसके लिए मेट्रो प्रबंधन की ओर से निविदा जारी करके निजी कंपनियों को आमंत्रित किया गया है। मेट्रो डिपो की छत पर अधिकतम 11 मंजिल की इमारत बन सकती है। मेट्रो इसे 30 साल के लिए लीज पर देगी। इसे बनाने वाली कंपनी के पास इसका 30 साल तक अधिकार होगा। मेट्रो को उसके बदले किराया मिलेगा। यह संपत्ति 30 साल बाद दिल्ली मेट्रो की हो जाएगी। इसकी वजह से मेट्रो डिपो की सुरक्षा व्यावसायिक गतिविधि से प्रभावित ना हो इसके लिए प्रवेश और निकास अलग बनाया जाएगा।

Delhi Metro

हर मंजिल पर मिलेगी इतनी जगह

11 मंजिल की इमारत कंपनी को कुल 32696 वर्गमीटर जगह मिलेगी यानि हर मंजिल पर कंपनी को 2972 वर्गमीटर जगह मिलेगी। मेट्रो को उम्मीद है कि यह एक प्राइम लोकेशन हो सकता है, क्योंकि हरियाणा की सीमा यहां से करीब 7 किलोमीटर दूर है। यह ग्रीन लाइन दिल्ली के अलावा हरियाणा के बहादुरगढ़ इलाके को भी जोड़ता है। मेट्रो प्रबंधन को उम्मीद है बड़ी कंपनियां इस कनेक्टविटी को देखते हुए आगे आएगी।

metro solar energy

मेट्रो डिपो की छत का प्रयोग सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए

संपत्ति विकसित करने का काम अभी तक मेट्रो स्टेशन परिसर या आसपास होता रहा है। मेट्रो डिपो की छत का प्रयोग मेट्रो सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए करता रहा है। यमुना बैंक, मुकुंदपुर जैसे डिपो पर मेट्रो प्रबंधन ने बड़े स्तर पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाया है। मगर पहली बार मुंडका मेट्रो डिपो की छत पर बहुमंजिला इमारत बनाने जा रही है।