newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Pollution: दिल्ली की हवा बनी लोगों के लिए खतरा, 400 के पार पहुंचा AQI

Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में पिछले कई दिनों से वायु गुणवत्ता (Air quality) ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच रही है। लेकिन आज यानी शनिवार को अन्य दिनों की तुलना में वायु प्रदूषण (Air Pollution) से हल्की राहत है। इसके बावाजूद यह स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद खराब श्रेणी में ही बना हुआ है।

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में पिछले कई दिनों से वायु गुणवत्ता (Air quality) ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच रही है। लेकिन आज यानी शनिवार को अन्य दिनों की तुलना में वायु प्रदूषण (Air Pollution) से हल्की राहत है। इसके बावाजूद यह स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद खराब श्रेणी में ही बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) के मुताबिक, दिल्ली के पंजाबी बाग में शनिवार को वायु गुणवत्ता स्तर 438 रिकॉर्ड किया गया है।

pollution

वेस्ट दिल्ली का बुरा हाल है। यहां के हालातों का अंदाजा तस्वीरों में साफ पता चल रहा है।

वहीं, दिल्ली के साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत एनसीआर के दर्जनभर शहर प्रदूषण के लिहाज से रेड जोन में ही चल रहे हैं। इसके चलते लोगों ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जिक्र किया है, जिसमें सांस लेने में दिक्कत के साथ आंखों में जलन आम है। वहीं, इससे पहले शुक्रवार को भी वायु प्रदूषण से दिल्ली-एनसीआर का हाल बेहाल ही रहा।

pollution2

गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता स्तर में हल्का सुधार हुआ। बावजूद इसके एयर इंडेक्स गंभीर श्रेणी में ही रिकॉर्ड किया गया था। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के मुताबिक, जहां बृहस्पतिवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता स्तर 450 था तो शुक्रवार को इसमें 44 अंकों का हल्का सुधार हुआ और यह 406 अंक पहुंच गया। वहीं, दिल्ली से ज्यादा प्रदूषित नोएडा शहर रहा। यहां पर पीएम 2.5 का स्तर 600 तक पहुंच गया।