newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

‘जालीदार टोपी और लुंगी छाप गुंडों से भाजपा ने निजात दिलाई’: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का सपा पर कड़ा प्रहार (वीडियो)

samajwadi party: इस बीच उन्होंने कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब ऐसे गुंडे ढुंढेने से भी नहीं मिल रहे हैं। 2022 का विधानसभा चुनाव आने वाला है। ऐसे में इस बात का ध्यान रखना होगा कि प्रदेश में फिर 2017 वाला माहौल न बनें।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश चुनाव में अभी वक्त है, लेकिन सभी दलों के सियासी सूरमाओं की जुबां से निकल रहे अल्फाजों में अभी से ही चुनावी तपिश देखने को मिल रही है। अब इस तपिश से प्रदेश की जनता को झुलसाने वाली गर्मी महसूस होगी या सर्द भरी फिजाओं के बीच राहत की धूप। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन चुनाव से पहले दिए जाने वाले बयान अभी सियासी गलियारों में काफी चर्चा में हैं। अब इसी कड़ी में कुछ इसी तरह का बयान प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आगामी विधानसभा चुनाव के संदर्भ में दिया है। उन्होंने शुक्रवार को आयोजित व्यापारियों के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में जाली दार टोपी और लुंगी छाप गुंडों का राज चलता था। इन अगर सबसे ज्यादा कोई त्रस्त था, तो वो था व्यापारी वर्ग और प्रदेश की भाजपा सरकार ने व्यापारी वर्ग समेत व आम जनता को इन गुंडों से निजात दिलाई है।

इस बीच उन्होंने कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब ऐसे गुंडे ढुंढेने से भी नहीं मिल रहे हैं। 2022 का विधानसभा चुनाव आने वाला है। ऐसे में इस बात का ध्यान रखना होगा कि प्रदेश में फिर 2017 वाला माहौल न बनें। उन्होंने कहा कि अगर सपा से गुंडों और माफियाओं को निकाल दें, तो कुछ नहीं बचेगा। उन्होंने कांग्रेस को भ्रष्टाचारी पार्टी करार देते हुए कहा कि अगर भ्रष्टाचारियों को निकाल दे, तो पार्टी में कुछ नहीं बचेगा।

गौरतलब है कि उनका उक्त बयान आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए काफी अहम माना जा रहा है। लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। बहुधा चुनाव आने से पहले सियासी सूरमाओं द्वारा इस तरह के बयानों की बाढ़ सी आ जाती है और इस बात को नकारा नहीं जा सकता है कि ये बयान मतदाताओं  की मनोदशा पर बड़ा असर डालते हैं। अब ऐसे में इन बयानों का क्या कुछ असर आने वाले चुनाव में पड़ता है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।