newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cyclone Tauktae: गोवा के तटीय क्षेत्र से टकराया तूफान तौकते, गुजरात-महाराष्ट्र-केरल में अलर्ट जारी

Cyclone Tauktae: अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान तौकते (Tauktae) को लेकर सभी राज्य तैयार है। कई राज्यों में इसे लेकर अलर्ट जारी है। मौसम विभाग (IMD) की मानें तो रविवार को तूफान तौकते गोवा (Goa) के तटीय क्षेत्र से टकरा गया है।

नई दिल्ली। अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान तौकते (Tauktae) को लेकर सभी राज्य तैयार है। कई राज्यों में इसे लेकर अलर्ट जारी है। मौसम विभाग (IMD) की मानें तो रविवार को तूफान तौकते गोवा (Goa) के तटीय क्षेत्र से टकरा गया है। हालांकि हर स्थिति से निपटने के लिए पूणे से एनडीआरएफ की टीम वहां पहुंच चुकी है।

goa cyclone tauktae

गोवा में चक्रवाती तूफान से भारी नुकसान की खबर है। गोवा के तट पर तेज हवाओं के साथ-साथ मूसलाधार बारिश भी हो रही है। सड़कों पर कई जगह पेड़ गिर गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार ये चक्रवाती तूफान तौकते गुजरात के वेरावल और पोरबंदर के बीच मांगरोल के पास तट से टकराएगा।

महाराष्ट्र, केरल और गुजरात के तटों पर तीन दिन तक तूफान का असर रहने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि चक्रवाती तूफान के दौरान 150 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। तूफान गोवा के तटीय क्षेत्र से टकरा गया है।

जबकि गोवा में शुक्रवार को गरज, बिजली और भारी बारिश देखी गई, भारतीय मौसम विभाग की गोवा शाखा ने 15 मई से 17 मई तक 100 से 175 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा की गति के साथ एक गंभीर चक्रवाती तूफान की भविष्यवाणी की है।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा, “पुणे से राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की एक टीम स्थिति का आकलन करने के लिए गोवा पहुंची है।”

अधिकारी ने यह भी कहा कि पुलिस, अग्निशमन और आपातकालीन विभाग सेवा कर्मियों को स्टैंडबाय पर रखा गया है। चक्रवात की चेतावनी के मद्देनजर जिला प्रशासन का आपदा प्रबंधन बल भी हाई अलर्ट पर है।