newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Devraj Patel Died: छत्तीसगढ़ के कॉमेडियन देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत, CM बघेल ने जताया दुख

Devraj Patel Died: देवराज पटले के निधन पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त किया है। सीएम बघेल ने लिखा, “दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए। इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है। ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति।

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के फेमस कॉमेडियन और यूट्यबर देवराज पटेल की मौत हो गई है। देवराज पटेल का सोमवार को लाभांडी के पास सड़क हादसे में जान चले गई। जानकारी के मुताबिक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से उनके बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में  यूट्यबर देवराज पटेल की मौके पर ही मौत हो गई है। ये घटना तेलीबांधा क्षेत्र की बताई जा रही है। बता दें कि कुछ दिनों पहले देवराज पटेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात के दौरान एक वीडियो बनाया था। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में कॉमेडियन देवराज कहते है कि छत्तीसगढ़ में दो ही लोग फेमस है एक मैं और मोर काका। इसके बाद सीएम बघेल अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे।

 

बता दें कि यूट्यबर देवराज पटेल दिल से बुरा लगता है भाई प्लीज भाई के टैग लाइन से फेमस हो गए थे। देवराज पटेल मूलत: महासमुंद के रहने वाले थे। उनका परिवार गांव में रहता है लेकिन देवराज अक्सर वीडियो की वजह से रायपुर आते जाते रहते थे। उनके पिता किसान हैं। देवराज पटेल का एक और भाई हमेंत पटेल हैं। इसके अलावा देवराज पटेल मशहूर कॉमेडियन भुवन बाम के संग काम भी कर चुके हैं।

सीएम भूपेश बघेल ने जताया शोक-

वहीं देवराज पटेल के निधन पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त किया है। सीएम बघेल ने लिखा, “दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए। इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है। ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति।

रमन सिंह ने जताया दुख

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी ट्वीट कर देवराज पटेल के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा, ”यूट्यूब के माध्यम से अपनी प्रतिभा से प्रदेश और देश के लोकप्रिय हुए बाल कलाकार देवराज पटेल की सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन की खबर व्यथित करने वाली है।”

सोशल मीडिया पर देवराज पटेल को लोग दे रहे श्रद्धांजलि-