newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जोधपुर फेक डिग्री केस : कमल मेहता पर ED ने कसा शिकंजा, जब्त की 12.98 करोड़ की संपत्ति

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एजुकेशन ट्रस्ट की फेक डिग्री केस में जोधपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के पूर्व चेयरमैन कमल मेहता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 12.98 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है।

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एजुकेशन ट्रस्ट की फेक डिग्री केस में जोधपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के पूर्व चेयरमैन कमल मेहता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 12.98 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है। ईडी के द्वारा जब्त की गई संपत्ति मेहता और उनके परिवार की है। इस कार्रवाई में ईडी ने मेहता के 12 फ्लैट, तीन प्लॉट, एक बिल्डिंग के अलावा 31 बीघा जमीन जब्त की है। साथ ही जयपुर, जोधपुर और दिल्ली की भी जमीनें जब्त कर ली गई हैं। इस केस में अब तक कुल 21.51 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की जा चुकी है।

nforcement directorate.jpg 1

पैसे लेकर छात्रों को फेक डिग्री और मार्कशीट्स बेची

जांच के मुताबिक, कमल मेहता कुशल एजुकेशनल ट्रस्ट का मैनेजिंग ट्रस्टी था। इसके साथ 2008 में उसने जोधपुर नेशनल यूनिवर्सिटी स्थापित की थी। आरोप है कि जोधपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के चेयरमैन रहते हुए कमल मेहता ने पैसों के लिए छात्रों को फेक डिग्री और मार्कशीट्स बेची थीं।

Jodhpur National University

ईडी ने कहा, ‘कमल मेहता ने रजिस्ट्रार के नाम पर फर्जी ऑथराइजेशन लेटर जारी कर जोधपुर नेशनल यूनिवर्सिटी में चार नेशनल को-ऑर्डिनेशट नियुक्त किए थे, जिनका उद्देश्य सिर्फ फीस वसूलना, फॉर्म और एग्जाम आयोजित करना था. इन नेशनल को-ऑर्डिनेटर के अंतर्गत भारत में विभिन्न सेंटर्स थे. बाद में पता चला कि ये नियुक्ति यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन के द्वारा नहीं की गई है।’