newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

How Did Mukhtar Ansari Died: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत क्या जहर से हुई? जानिए क्या कहती है पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट

How Did Mukhtar Ansari Died: मुख्तार अंसारी की तबीयत गुरुवार को बांदा जेल में बिगड़ गई थी। उसे उल्टी हुई थी और बेहोश हो गया था। जिसके बाद उसे आनन-फानन बांदा के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। वहां इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी। कुछ दिन पहले भी उसकी तबीयत बिगड़ी थी।

गाजीपुर। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी ने मौत से पहले आरोप लगाया था कि उसे बांदा जेल में धीमा जहर दिया गया। मुख्तार अंसारी के परिवार के लोग मसलन भाई सिबगतउल्लाह अंसारी, अफजाल अंसारी और माफिया डॉन के छोटे बेटे उमर अंसारी ने भी यही आरोप लगाया। अब मुख्तार अंसारी के पोस्टमॉर्टम की जो प्राथमिक रिपोर्ट आई है, वो जहर से मौत के आरोप को अभी झुठलाती दिख रही है। बांदा के मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी का शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम किया गया। इस पोस्टमॉर्टम में पाया गया कि माफिया डॉन की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई। हालांकि, जहर दिया गया या नहीं, ये सुरक्षित किए गए विसरा की जांच से पता चल जाएगा।

मुख्तार अंसारी की तबीयत गुरुवार को बांदा जेल में बिगड़ गई थी। उसे उल्टी हुई थी और बेहोश हो गया था। जिसके बाद उसे आनन-फानन बांदा के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। वहां इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी। इससे 4 दिन पहले भी मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ने के कारण बांदा मेडिकल कॉलेज ले जाना पड़ा था। तब पता चला था कि उसे यूरिन इन्फेक्शन है। वहीं, मुख्तार अंसारी का अपने बेटे उमर अंसारी से जो फोन पर बातचीत सामने आई, उसमें माफिया डॉन कहता सुनाई दिया था कि 3 दिन से नित्यक्रिया नहीं हो रही थी।

61 मुकदमे वाले माफिया मुख्तार अंसारी को कई बीमारियां पहले से ही थीं। उसे पेट की बीमारी के साथ ही शुगर भी थी। 2018 में एक बार मुख्तार अंसारी को हार्ट अटैक भी आया था। अब सबको मुख्तार अंसारी के विसरा जांच की रिपोर्ट का इंतजार है। इसी से साफ हो जाएगा कि उसे बांदा जेल में किसी ने जहर दिया था या नहीं। फिलहाल तो माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत की वजह हार्ट अटैक से ही होना सामने आ रहा है।