newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Farm Protest: केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को नरेश टिकैत ने दी धमकी, कहा- करो ऐसा वरना…

Farm Protest: नरेश टिकैत ने आरोप लगाया कि 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली किसानों की महापंचायत को रुकवाने के लिए संजीव बालियान और बीजेपी के स्थानीय लोग तमाम कोशिश कर रहे हैं और विधायक उमेश मलिक यहां माहौल बिगाड़ने आए थे। नरेश टिकैत की इस धमकी के बाद केंद्रीय मंत्री और उनके बीच टकराव के आसार दिख रहे हैं। संजीव बालियान की भी यहां काफी पहचान है

सिसौली। किसान संगठन बीकेयू के अध्यक्ष और राकेश टिकैत के भाई नरेश ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को धमकी दी है। नरेश टिकैत ने कहा है कि यूपी के विधायक उमेश मलिक से बदसलूकी मामले में अगर दर्ज एफआईआर को रद्द न कराया गया, तो वे संजीव बालियान को मुजफ्फरनगर में पैर नहीं रखने देंगे। बीते दिनों विधायक उमेश मलिक मुजफ्फरनगर के सिसौली गए थे। वहां आंदोलनकारी किसानों ने उन्हें दौड़ा लिया था। मलिक की गाड़ी पर कालिख फेंकी गई थी और शीशे भी तोड़ दिए गए थे।

naresh tikait

इसके बाद संजीव बालियान मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने विधायक के साथ थाने जाकर मुकदमा दर्ज कराया था। नरेश टिकैत ने इस मामले में कहा कि विधायक ही दोषी हैं। जब बीजेपी वालों को क्षेत्र में सभा के लिए मना किया, तो वे सिसौली क्यों आए। नरेश टिकैत ने धमकी देते हुए कहा कि मेरा और विधायक का एक ही खाप है। दोनों बालियान हैं। ऐसे में मैं खाप के चौधरी होने के नाते उन्हें आदेश दे रहा हूं कि जिन लोगों पर केस किया है, वे सभी वापस लें। नरेश ने कहा कि जल्दी इस मामले को निपटा दें। हम एक भी गिरफ्तारी नहीं होने देंगे।

नरेश टिकैत ने आरोप लगाया कि 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली किसानों की महापंचायत को रुकवाने के लिए संजीव बालियान और बीजेपी के स्थानीय लोग तमाम कोशिश कर रहे हैं और विधायक उमेश मलिक यहां माहौल बिगाड़ने आए थे। नरेश टिकैत की इस धमकी के बाद केंद्रीय मंत्री और उनके बीच टकराव के आसार दिख रहे हैं। संजीव बालियान की भी यहां काफी पहचान है और उन्हें जनता के लिए लड़ने वाला नेता माना जाता है। जाहिर है, नरेश की बात वह मानने वाले नहीं हैं। विधायक की गाड़ी पर हमले का वीडियो भी आया था। जिसमें वह किसी भी तरह की किसान विरोधी बात कहते भी नहीं दिख रहे हैं।