newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#DilipKumar: ट्रेजेडी किंग के निधन से PM मोदी हुए दुखी, ट्वीट कर लिखी बड़ी बात

Veteran actor Dilip Kumar passes away: पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, ”उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति है। उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना।

नई दिल्ली। हिन्दी सिनेमा के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का निधन हो गया है। बुधवार को 98 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है वो काफी समय से बीमार चल रहे थे। जिसके कारण उन्हें कई बार मुंबई के अस्पताल में भी भर्ती भी करवाया गया था। वहीं ट्रेजेडी किंग के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गजों ने दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, ”उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति है। उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना।

पीएम मोदी ने सायरा बानो को किया फोन

उधर प्रधानमंत्री मोदी ने दिलीप कुमार की पत्‍नी सायरा बानो से फोन पर बात की और उन्‍हें ढांढस बंधाया।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताया शोक

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करके अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर संवेदना व्यक्त की हैं। उन्होंने लिखा, “उन्हें पूरे उपमहाद्वीप में पसंद किया गया। उनका निधन एक युग का अंत है। दिलीप साहब भारत के दिल में हमेशा ज़िदा रहेंगे। उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना।”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख

Rajnath Singh tweet

शिवराज सिंह का ट्वीट

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अभिनेता दिलीप कुमार के निधन शोक जताते हुए लिखा, दिलीप कुमार जी के रूप में हम सबने आज एक महान अभिनेता को खो दिया। वे भारतीय सिनेमा में अपने असाधारण योगदान के लिए सदैव याद किये जायेंगे। मनोरंजन जगत के लिए यह अपूरणीय क्षति है। विनम्र श्रद्धांजलि!