newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab Election 2022: पंजाब चुनाव से पहले कांग्रेस के फिर गिरे विकेट, 2 विधायक समेत कई नेताओं ने थामा BJP का दामन, पूर्व क्रिकेटर भी हुए शामिल

Punjab Election 2022: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया भी अब राजनीति में एंट्री कर गए हैं। वह अब बीजेपी की तरफ से सियासी पारी खेलते दिखाई देंगे।  दिनेश मोंगिया ने भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) का दामन थाम लिया है। माना जा रहा है कि पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी ने दिनेश मोंगिया को अपने साथ जोड़ा है।

नई दिल्ली। पंजाब में अगले साल विधानसभा (Punjab Election 2022) के चुनाव होने वाले हैं। आगामी चुनाव को देखते हुए सत्ताधारी कांग्रेस समेत सभी पार्टियों ने अभी से अपनी कमर कस ली है। इसके अलावा सियासी दलों ने चुनाव में अपना विजयी पताका लहराने के लिए दूसरे दलों के नेताओं को अपनी ओर पार्टियों में शामिल करवा रहे हैं। इसके साथ ही पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक तरफ जहां राज्य की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है तो वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) की बल्ले-बल्ले हो गई है। दरअसल आगामी चुनाव से पहले कांग्रेस के 2 विधायक समेत कई नेताओं ने बीजेपी का दामन थम लिया है।

गुरदासपुर के कादियां से कांग्रेस विधायक फतेह बाजवा, श्री हरगोबिंदपुर से विधायक बलविंदर सिंह लद्दी और संगरूर से पूर्व सांसद राजदेव खालसा ने भाजपा में शामिल हो गए है। इसी के साथ पंजाब चुनाव से पहले भाजपा ने कांग्रेस पार्टी में बड़ी सेंधमारी की है।

इसके अलावा टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया (Former cricketer Dinesh Mongia) भी अब राजनीति में एंट्री कर गए हैं। वह अब बीजेपी की तरफ से सियासी पारी खेलते दिखाई देंगे। दिनेश मोंगिया ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। माना जा रहा है कि पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी ने दिनेश मोंगिया को अपने साथ जोड़ा है।

इसी के साथ दिनेश मोंगिया ने भाजपा में शामिल के वजह भी मीडिया से साझा की है। उन्होंने कहा कि, ”जो विचारधारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की है ‘सबका साथ सबका विकास’ उसे मैं ठीक मानता हूं। मुझे पंजाब और देश के लोगों की सेवा करनी है, उसके लिए मुझे लगता है कि भाजपा से अच्छी पार्टी कोई और नहीं हो सकती है।”

ये खास चेहरे बीजेपी में शामिल-