newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Red Diary Of Rajendra Gudha: अशोक गहलोत सरकार के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने जारी किए चर्चित लाल डायरी के 3 पन्ने, किया ये सनसनीखेज दावा

राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने मंत्री पद से हटाए जाने के बाद बीती 24 जुलाई को राजस्थान विधानसभा में लाल डायरी लहराई थी। वो स्पीकर सीपी जोशी के सामने पहुंचकर मांग कर रहे थे कि लाल डायरी को सदन के पटल पर रखने दिया जाए। बाद में बाहर राजेंद्र गुढ़ा ने मीडिया के सामने आरोप लगाया था कि 50 विधायकों ने उनकी पिटाई की।

जयपुर। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने चर्चित लाल डायरी के तीन पन्ने आज रिलीज कर दिए। अपनी ऊंटगाड़ी यात्रा को बीच में रोकते हुए राजेंद्र गुढ़ा ने जयपुर में मीडिया के सामने लाल डायरी के ये पन्ने दिखाए। राजेंद्र गुढ़ा ने दावा किया है कि लाल डायरी में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में लेन-देन की बातें हैं। गुढ़ा के मुताबिक ये बातें कोड में लिखी गई हैं। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत हैं। राजेंद्र गुढ़ा का कहना है कि लाल डायरी में सीएम अशोक गहलोत के करीबी धर्मेंद्र राठौड़ के हाथों से लिखी बातें हैं।

rajendra gudha diary 1

राजेंद्र गुढ़ा ने ये भी आरोप लगाया कि वो राजस्थान सरकार को नहीं, बल्कि राजस्थान सरकार उनको ब्लैकमेल कर रही है। राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने मंत्री पद से हटाए जाने के बाद बीती 24 जुलाई को राजस्थान विधानसभा में लाल डायरी लहराई थी। वो स्पीकर सीपी जोशी के सामने पहुंचकर मांग कर रहे थे कि लाल डायरी को सदन के पटल पर रखने दिया जाए। इससे मना करने पर राजेंद्र गुढ़ा ने गहलोत सरकार के संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल की जगह जाकर उनका माइक नीचे कर दिया था। बाद में बाहर राजेंद्र गुढ़ा ने मीडिया के सामने आरोप लगाया था कि विधानसभा सदन में 50 विधायकों ने उनकी पिटाई की।

rajendra gudha diary 2

राजेंद्र गुढ़ा ने इससे पहले मणिपुर के मसले पर विधानसभा में कहा था कि राजस्थान में भी महिलाओं से बहुत अपराध हो रहे हैं और उनकी चर्चा भी कराई जानी चाहिए। इसके बाद ही उसी दिन शाम को सीएम अशोक गहलोत की सिफारिश पर राजेंद्र गुढ़ा को मंत्रीमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था। इसके बाद ही राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी की बात करनी शुरू की थी। उन्होंने दावा किया था कि जब धर्मेंद्र राठौड़ के घर ईडी ने छापा मारा, तो अशोक गहलोत ने उनको भेजकर वहां से लाल डायरी बाहर निकलवाई थी। गुढ़ा का दावा है कि गहलोत ने कहा कि चाहे कैसे भी हो, लाल डायरी लेकर आओ। नहीं तो बहुत मुश्किल होगी।