newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid Fobia: कानपुर में पत्नी और 2 बच्चों की हत्या कर डॉक्टर फरार, नोट में लिखा- अब लाशें नहीं गिननी

अपने फ्लैट में डॉक्टर सुशील कुमार ने अपनी शिक्षक पत्नी चंद्रप्रभा, 18 साल के बेटे शिखर और 16 साल की बेटी खुशी की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी डॉक्टर ने रूरा में तैनात अपने भाई को व्हाट्सएप मैसेज कर मामले की जानकारी दी।

कानपुर। कोरोना किस तरह दहशत फैलाने का काम कर रहा है, इसका एक नजारा यूपी के कानपुर में दिखा, जहां एक डॉक्टर ने शुक्रवार को पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी डॉक्टर फरार हो गया। पुलिस को आशंका है कि डॉक्टर ने खुद भी जान दे दी है। मामला कल्याणपुर इलाके में स्थित डिविनिटी अपार्टमेंट का है। यहां अपने फ्लैट में डॉक्टर सुशील कुमार ने अपनी शिक्षक पत्नी चंद्रप्रभा, 18 साल के बेटे शिखर और 16 साल की बेटी खुशी की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी डॉक्टर ने रूरा में तैनात अपने भाई को व्हाट्सएप मैसेज कर मामले की जानकारी दी। उसके भाई ने पुलिस को सूचना दी और घटनास्थल पर पहुंचे जहां उन्हें घर के अलग-अलग कमरों में तीनों के शव मिले। पुलिस के मुताबिक घर से एक नोट मिला। जिसमें डॉक्टर ने लिखा है कि वो डिप्रेशन में है और इस वजह से हत्या की है। नोटबुक के पेज पर डॉक्टर ने लिखा, अब लाशें नहीं गिननी हैं। एक पेज पर ओमिक्रॉन यानी कोरोना वायरस के नए वैरिएंट का नाम भी अंग्रेजी में लिखा है।

knp doctor 2

बता दें कि डॉक्टर सुशील कुमार रामा मेडिकल कॉलेज में तैनात है। उनकी पत्नी 50 साल की थीं। जबकि, बेटा शिखर 20 और बेटी खुशी 16 साल के थे। हत्या की जानकारी मिलने के बाद अपार्टमेंट में सनसनी फैल गई। मौके पर कानपुर पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम के साथ बड़े अफसर भी पहुंचे। सभी ने यहां से सबूत इकट्ठा किए। जिसके बाद डॉक्टर की तलाश में कई टीमें लगाई गईं।

knp doctor 3

डॉक्टर के भाई सुनील के मुताबिक उन्हें वाट्सएप मैसेज किया गया कि पुलिस को इन्फॉर्म करो…डिप्रेशन में मैंने परिवार को खत्म कर दिया है…मैसेज में आरोपी ने ये भी लिखा कि वो लापरवाह है और करियर खत्म हो गया है। आगे मैसेज में लिखा गया कि परिवार को खत्म करके खुद को भी खत्म कर रहा हूं। बरामद नोट से लग रहा है कि ओमिक्रॉन की वजह से डॉक्टर डिप्रेशन में है। बताया जा रहा है कि आरोपी का मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था और लंबे वक्त से इलाज भी चल रहा था।