newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की तारीफ करते रहे डोनाल्ड ट्रंप

42 मिनट के प्रेस कॉन्फ्रेंस में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत में कई कंपनियां निवेश कर रही हैं। भारत का बाजार बड़ा है। भारत आने वाले समय में बहुत सशक्त होने जा रहे हैं।

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली में साझा प्रेस वार्ता की। इस दौरान दोनों नेताओं ने ऐलान किया कि भारत-अमेरिका के बीच 3 बिलियन डॉलर की डिफेंस डील होगी। इसी के साथ भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बात आगे बढ़ेगी। वहीं, अमेरिकी दूतावास में भारतीय CEO से ट्रंप ने मुलाकात की।modi meet to trumpइसके बाद 42 मिनट के प्रेस कॉन्फ्रेंस में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत में कई कंपनियां निवेश कर रही हैं। भारत का बाजार बड़ा है। भारत आने वाले समय में बहुत सशक्त होने जा रहे हैं। आर्थिक रूप से भारत आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी इस्लाम और ईसाई के लिए भी काम कर रहे हैं।
Donald Trump Hyderabad House

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि सीएए भारत का अंदरुनी मामला है। सीएए को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। पीएम मोदी इस्‍लाम और ईसाई धर्म के लिए भी काम कर रहे हैं। भारत ने अनुच्‍छेद 370 को लेकर सोच समझ कर हटाया। भारत आने वाले समय में बहुत सशक्‍त होने जा रहा है। आर्थिक नजरिए से भी भारत सशक्‍त होने जा रहा है।Trump Modi

दिल्ली में हिंसा और सीएए को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि पीएम ने कहा कि वह चाहते हैं कि लोगों को धार्मिक स्वतंत्रता हो। पीएम ने कहा कि वह चाहते हैं कि लोगों को धार्मिक स्वतंत्रता मिले। उन्होंने इस पर वास्तव में कड़ी मेहनत की है। मैंने व्यक्तिगत हमलों के बारे में सुना लेकिन मैंने इसकी चर्चा नहीं की। यह भारत पर निर्भर है। बाकी देशों की तुलना में भारत में ज्‍यादा धार्मिक आजादी है। धार्मिक आजादी की दिशा में भारत अच्‍छा काम कर रहा है।Donald Trump India Press Confrence

ट्रंप ने आगे कहा कि भारत में मुस्लिम समुदाय के साथ भारत की सरकार मिलकर काम कर रही है और यहां इस समय 20 करोड़ मुस्लिम हैं जबकि कुछ समय पहले यहां 14 करोड़ मुस्लिम थे। प्रधानमंत्री मोदी सबकी धार्मिक स्वतंत्रता चाहते हैं और इस दिशा में काम हो रहा है।

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी एक शानदार नेता हैं। भारत बहुत सारे सैन्य हार्डवेयर खरीद रहा है। भारत एक ‘अद्भुत देश’ है।”Donald Trump India Press Confrence

H-1B वीजा पर ट्रंप ने कहा कि इसको लेकर पीएम मोदी से बातचीत हुई थी। आतंकवाद के खिलाफ भारत-अमेरिका एक हैं। आतंकवाद को लेकर पीएम मोदी काफी सशक्त हैं। हम चाहते हैं कि भारत-पाकिस्तान करीब आएं। इसके लिए कहा कि जरूरत पड़ी तो हम मध्यस्थता के लिए तैयार हैं।Trump And Modi

डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत एक मजबूत देश है और अपने यहां के मुद्दों को अच्छी तरह से सुलझाने पर यहां की सरकार अच्छा काम कर रही है। पीएम मोदी की तारीफ करते हुए ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक मजबूत पर शांत शख्स हैं और समस्याओं को हल करने को लेकर उनका अपना एक नजरिया है।