newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने AIIMS में किया ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन

इस कैंप को उन्होंंने कोरोना वॉरियर्स और सैनिकों को समर्पित किया। इस दौरान इस दौरान डॉ. हर्षवर्धन(Harshvardhan) के साथ AIIMS के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया भी मौजूद रहे।

नई दिल्ली। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने AIIMS(अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन किया। इस कैंप को उन्होंंने कोरोना वॉरियर्स और सैनिकों को समर्पित किया। इस दौरान इस दौरान डॉ. हर्षवर्धन के साथ AIIMS के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया भी मौजूद रहे।

Harshvardhan AIIMS

इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, ‘कल हमने देश में 8 लाख से ज़्यादा टेस्ट किए, अप्रैल के महीने में हम 6,000 टेस्ट रोज़ करते थे। आने वाले एक-दो महीने में हम कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को बहुत सारे मोर्चों पर जीत चुके होंगे।’

आपको बता दें कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने शुक्रवार सुबह जानकारी दी कि, 13 अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए कुल 2,76,94,416 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,48,728 सैंपल की टेस्टिंग 13 अगस्त को की गई।

Harshvardhan AIIMS blood camp

वहीं देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 24 लाख 61 हजार 191 हो गई है। वहीं इस संख्या में 6 लाख 61 हजार 595 मामले सक्रिय हैं। इसके अलावा इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 17 लाख 51 हजार 556 हो चुकी है। मंत्रालय ने बताया कि देश में अबतक कोरोना की वजह से 48 हजार 040 लोगों की जान जा चुकी है।

13th august Corona test

शुक्रवार की सुबह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय कोरोना ने अपडेट देते हुए बताया कि, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 64 हजार 553 नए मामले सामने आए और 1,007 मौतें हुईं।