newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Goa CM oath: लगातार दूसरी बार प्रमोद सावंत की हुई ताजपोशी, इन मंत्रियों ने भी ली शपथ

Goa CM oath: पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ”प्रमोद सावंत और अन्य सभी नेता को शुभकामनाएं, जिन्होंने आज गोवा में शपथ ली। मुझे विश्वास है कि ये पूरी टीम गोवा के लोगों को सुशासन देगी और पिछले दशक में किए गए जन-समर्थक कार्यों को आगे बढ़ाएगी।”

पणजी। गोवा में लगातार दूसरी बार प्रमोद सावंत की ताजपोशी हुई है। सोमवार को प्रमोद सावंत ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को आठ अन्य मंत्रियों के साथ पद की शपथ दिलाई। जिन आठ मंत्रियों ने शपथ ली उनमें विश्वजीत राणे, मौविन गोडिन्हो, रवि नाइक, नीलेश कबराल, सुभाष शिरोडकर, रोहन खुंटे, गोविंद गौडे और अतानासियो मोनसेरेट शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि गोडिन्हो को छोड़कर, आठ में से पांच मंत्री पूर्व कांग्रेस नेता हैं, जो पिछले पांच वर्षों में भाजपा में शामिल हुए हैं। गोडिन्हों छह साल पहले भाजपा में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित भाजपा के शीर्ष नेता मौजूद थे।

 पीएम मोदी ने प्रमोद सावंत को दी बधाई-

वहीं प्रमोद सावंत के सीएम पद की शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ”प्रमोद सावंत और अन्य सभी नेता को शुभकामनाएं, जिन्होंने आज गोवा में शपथ ली। मुझे विश्वास है कि ये पूरी टीम गोवा के लोगों को सुशासन देगी और पिछले दशक में किए गए जन-समर्थक कार्यों को आगे बढ़ाएगी।”

बता दें कि गोवा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 40 सीटों में से 20 जीत दर्ज की है। इसके अलावा कांग्रेस 11 सीटों पर जीत हासिल हुई, जबकि निर्दलीय को तीन सीट जीत में कामयाब हो पाए। वहीं महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी और आम आदमी पार्टी ने 02-02 सीटें जीती ।