newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: केरल में कोरोना के कहर से लग रहा आ गई देश में वायरस की तीसरी लहर, ‘R’ रेट ने भी बढ़ाई देशवासियों की चिंता

Coronavirus: केरल में बिगड़ते हालात को देखते हुए पड़ोसी राज्यों ने भी अपनी कमर कस ली है। दोनों राज्यों ने यहां कोरोना की रोकथाम के लिए कड़ी पाबंदियां लगा दी है। इसके लिए कर्नाटक सरकार ने केरल से उन्ही लोगों को आने की अनुमति दी है जिनके पास आरटी-पीसीआर निगेटिव जांच रिपोर्ट होगी।

नई दिल्ली। केरल में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहां लगातार 6 दिन कोरोना के 20 से अधिक नए केस आए हैं। सोमवार को संक्रमण के नए केस 13, 984 आए, जिसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,25,473 हो गई है। वहीं मरने वालों की संख्या 118 के साथ कुल 16,955 हो गई है। इसके अलावा राज्य में जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या कुल 32,42,684 हो गई है।

केरल में बिगड़ते हालात को देखते हुए पड़ोसी राज्यों ने भी अपनी कमर कस ली है। दोनों राज्यों ने यहां कोरोना की रोकथाम के लिए कड़ी पाबंदियां लगा दी है। इसके लिए कर्नाटक सरकार ने केरल से उन्ही लोगों को आने की अनुमति दी है जिनके पास यात्रा के 72 घंटों के अंदर का आरटी-पीसीआर निगेटिव जांच रिपोर्ट होगी।

corona viral

इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने अपनी एक टीम केरल भेजी है। इस टीम ने केरल में कोरोना की रफ्तार न थमने के पीछे राज्य की वाममोर्चा सरकार की लचर व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है। केंद्रीय टीम की अगुवाई नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के डायरेक्टर डॉ. सुजीत सिंह कर रहे हैं। टीम ने पाया कि केरल में होम आइसोलेशन के मरीजों को बाहर घूमने-फिरने से रोका नहीं जा रहा है। ये पॉजिटिव मरीज बाहर आ जा रहे हैं और बीमारी के वायरस को फैला रहे हैं। पहले सरकार का पब्लिक हेल्थ केयर कैडर होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की ठीक से देखभाल और निगरानी कर रहा था, लेकिन अब ऐसा न होने से बीमारी काबू में नहीं आ रही है।

‘R’ रेट ने बढ़ाई देशवासियों की चिंता

देश में 7 मई के बाद पहली बार कोरोना की R वैल्यू 1 के पार हो गई है। ये जानकारी इंस्टीट्यूट ऑफ मैथमेटिकल साइंस चेन्नई की स्टडी में सामने आई है। ये R फैक्टर ये बताता है कि कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति औसतन कितने लोगों को संक्रमित कर सकता है। R की वैल्यू 1 होने का मतलब है कि 1 कोरोना संक्रमित व्यक्ति एक व्यक्ति को संक्रमित कर सकता है।