newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ED Raids In West Bengal: ममता सरकार में मंत्री रथीन घोष के घर समेत 13 जगह ईडी के छापे, नगर पालिका भर्ती घोटाले का है आरोप

ईडी के सूत्रों का कहना है कि नगर पालिकाओं में भर्ती के लिए एक निजी कंपनी एबीएस इन्फोजोन प्राइवेट लिमिटेड को प्रश्नपत्र और ओएमआर शीट की छपाई के साथ ही नतीजे तैयार करने और मेरिट लिस्ट बनाने का जिम्मा दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने ओएमआर शीट में हेरफेर किया और अवैध नियुक्त में मदद दी।

मध्यमग्राम (उत्तर 24 परगना)। प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने पश्चिम बंगाल में हुए नगर पालिका भर्ती घोटाले में आज बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार में मंत्री रथीन घोष के मध्यमग्राम के घर समेत राज्य में 13 जगह छापे मारे हैं। रथीन घोष पश्चिम बंगाल के खाद्य और आपूर्ति मंत्री हैं। पश्चिम बंगाल में टीचर भर्ती घोटाले की जांच के दौरान ईडी को ऐसे सबूत मिले थे कि राज्य में नगर पालिकाओं में भी भर्ती का घोटाला किया गया। उसी सिलसिले में जांच को आगे बढ़ाते हुए आज छापेमारी की कार्रवाई ईडी ने की है।

Enforcement Directorate

ईडी के सूत्रों का कहना है कि नगर पालिकाओं में भर्ती के लिए एक निजी कंपनी एबीएस इन्फोजोन प्राइवेट लिमिटेड को प्रश्नपत्र और ओएमआर शीट की छपाई के साथ ही नतीजे तैयार करने और मेरिट लिस्ट बनाने का जिम्मा दिया गया था। ईडी सूत्रों के मुताबिक इस कंपनी ने ओएमआर शीट में हेरफेर किया और अवैध नियुक्त में मदद दी। ईडी का आरोप है कि अवैध नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों से पैसे लिए गए। कोलकाता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल में नगर पालिका भर्ती घोटाले की जांच के आदेश दिए थे। कोलकाता हाईकोर्ट ने जांच का काम सीबीआई को सौंपा था। मनी लॉन्ड्रिंग का मामला देखते हुए इस जांच में ईडी भी शामिल हुई है।

mamata banerjee and calcutta high court

ममता बनर्जी सरकार ने नगर पालिका भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई को देने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दस्तक दी थी और कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश को रद्द करने की अपील की थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद पश्चिम बंगाल में नगर पालिका भर्ती घोटाले की जांच पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। इससे पहले टीचर भर्ती घोटाला मामले में भी ममता सरकार के मंत्री रहे पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी हो चुकी है। कई और टीएमसी नेता भी जेल जा चुके हैं।