newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ED: ममता दीदी की चहेती अर्पिता के खिलाफ चला ईडी का हंटर, भेजा एक दिन की रिमांड पर, अब होगी…

शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में गिरफ्तार हुई अर्पिता को एक दिन की ईडी की रिमांड पर भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि उनसे उक्त मामले के संदर्भ में पूछताछ की जाएगी। उम्मीद है कि इस दौरान वे उक्त मामले के संदर्भ में कई बड़े खुलासे कर सकती है, जो कि आगामी दिनों में बंगाल की राजनीति में तूफान खड़ा कर सकती है।

नई दिल्ली। पिछले दो दिनों से बंगाल की राजनीति में अर्पिता ने तहलका मचा कर रख दिया है। तहलका भी ऐसा कि ममता बनर्जी की पार्टी सवालों के घेरे में आ चुकी है। बीजेपी लगातार टीएमसी पर निशाना साध रही है। उधर, टीएमसी प्रमुख व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अभी तक इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है। आपको बता दें कि बीते दिनों ईडी की छापेमारी के दौरान अर्पिता के घर से एक नहीं, दो नहीं, तीन भी नहीं, बल्कि 20 करोड़ से भी अधिक रकम, सोना और हीरा प्राप्त हुआ था। ये वही अर्पिता है, जिसकी एक समारोह के दौरान ममता बनर्जी ने तारीफ की थी। अर्पिता उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी भी मानी जाती है। बीते शनिवार को चटर्जी को शिक्षा भर्ती घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया था। वहीं, अपनी गिरफ्तारी पर उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें साजिशन फंसाया गया है। वहीं, अब इसी बीच अर्पिता को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। आइए,  अब आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

आपको बता दें कि शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में गिरफ्तार हुई अर्पिता को एक दिन की ईडी की रिमांड पर भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि उनसे उक्त मामले के संदर्भ में पूछताछ की जाएगी। उम्मीद है कि इस दौरान वे उक्त मामले के संदर्भ में कई बड़े खुलासे कर सकती हैं, जो कि आगामी दिनों में बंगाल की राजनीति में तूफान खड़ा कर सकती है।

हालांकि, कुछ लोगों का ऐसा भी कहना है कि ईडी की तरफ से आगामी दिनों में अर्पिता की रिमांड भी बढ़ाई जा सकती है, ताकि उससे इस संदर्भ में विस्तृत पूछताछ की जा सकें। उधर, अर्पिता का भी कहना है कि उन्हें साजिशन फंसाने की कोशिश की जा रही है। उनका  इसके पीछे कोई भी हाथ नहीं है।फिलहाल, अब देखना होगा कि ईडी की तरफ से क्या कुछ कार्रवाई आगामी दिनों में की जाती है।