newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra Politics: इधर देर रात सीएम एकनाथ शिंदे पहुंचे दिल्ली, उधर उद्धव के गुट में फिर मची खलबली, लोकसभा स्पीकर को भेजी ये चिट्ठी

शिवसेना में सोमवार को एक बार फिर खलबली मची। इसकी वजह दो खबरें रहीं। एक तरफ चर्चा होने लगी कि उसके अब 19 में से 12 सांसद टूटकर एकनाथ शिंदे के साथ मिल सकते हैं। दूसरी खबर ये कि शिंदे कैंप ने शिवसेना की कार्यकारिणी को भंग कर अपनी कार्यकारिणी का एलान कर दिया और देर रात शिंदे खुद दिल्ली पहुंच गए।

नई दिल्ली। शिवसेना में सोमवार को एक बार फिर खलबली मची। इसकी वजह दो खबरें रहीं। एक तरफ चर्चा होने लगी कि उसके अब 19 में से 12 सांसद टूटकर एकनाथ शिंदे के साथ मिल सकते हैं। दूसरी खबर ये कि शिंदे कैंप ने शिवसेना की कार्यकारिणी को भंग कर अपनी कार्यकारिणी का एलान कर दिया और देर रात शिंदे खुद दिल्ली पहुंच गए। इससे पहले खबर आई थी कि उद्धव कैंप से बगावत करने वाले शिवसेना के सांसद एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में पीएम नरेंद्र मोदी से भी मिलने जाएंगे। इन सारी चर्चा और शिंदे के दिल्ली पहुंचने की खबर से उद्धव ठाकरे के गुट ने अपनी ओर से कदम उठाया और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक चिट्ठी तुरत-फुरत भेजी।

अब आपको बताते हैं कि इस चिट्ठी में उद्धव ठाकरे गुट ने लिखा क्या है। दरअसल, ऐसी चर्चा जोरों पर है कि विधायकों में टूट के बाद अब शिवसेना के सांसदों में दोफाड़ हो सकती है। इन चर्चाओं को देखते हुए उद्धव ठाकरे गुट के नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष को एक चिट्ठी भेजी है। इसमें बताया गया है कि लोकसभा में विनायक राउत ही पार्टी के नेता हैं और राजन विचारे चीफ व्हिप हैं। शिवसेना की ओर से दिए गए इस पत्र में लिखा गया है कि अगर पार्टी का कोई दूसरा सांसद संसदीय दल के नेता होने का दावा करता है, तो ये गलत होगा। चिट्ठी में लिखा गया है कि अगर राजन विचारे के अलावा कोई और व्हिप जारी करता है, तो ये गलत होगा।

uddhav thakre

चिट्ठी में ये भी लिखा गया है कि अगर ऐसा कोई दावा आता है, तो लोकसभा स्पीकर उसका संज्ञान न लें, क्योंकि ऐसा दावा गलत होगा। उद्धव गुट की तरफ से ये भी लिखा गया है कि अगर कोई शिवसेना सांसद खुद को संसदीय दल का नेता या चीफ व्हिप होने का दावा करता है, तो तत्काल इसकी सूचना दी जाए। ताकि समय पर जरूरी कदम उठाया जा सके। अब शिंदे के दिल्ली पहुंचने के बाद सबकी नजरें मुंबई से हटकर दिल्ली पर टिक गई हैं। खास बात ये भी कि एकनाथ शिंदे अकेले ही दिल्ली पहुंचे हैं। उनके दिल्ली आने की खबर भी पहले से नहीं थी।