newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#Gurugram: खुद पर गमला चोरी का आरोप लगने के बाद सामने आए यूट्यूबर एल्विश यादव, बोले- मैंने गमले…

#Gurugram: इस मामले को तूल उस वक्त मिलने लगा जब कहा गया कि जिस गाड़ी में ये गमला चोर युवक सवार थे वो किसी और कि नहीं बल्कि मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव की कार थी। इस जानकारी के सामने आने के बाद से ही माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर #GamlaChor ट्रेंड होने लगा था। अब खुद पर गमला चोरी का आरोप लगने के बाद यूट्यूबर एल्विश यादव ने सामने आकर सच का खुलासा किया है।

नई दिल्ली। बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। इस वायरल हो रहे वीडियो में दो गाड़ी सवार युवक सड़क पर सजाए गए फूल के गमलों को अपनी गाड़ी में चुराते हुए नजर आ रहे थे। वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया कि दोनों शख्स एक नहीं बल्कि सड़क किनारे सजाए गए कई गमलों को उठाकर अपनी गाड़ी में रखकर निकल गए थे। बताया गया कि ये वायरल वीडियो गुरुग्राम (#Gurugram) का है। जहां पर जी 20 के लिए सजावट कि गई थी।  इस घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो ट्रेंड होने लगा।

Elvish Yadav

इस मामले को तूल उस वक्त मिलने लगा जब कहा गया कि जिस गाड़ी में ये गमला चोर युवक सवार थे वो किसी और कि नहीं बल्कि मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) की कार थी। इस जानकारी के सामने आने के बाद से ही माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर #GamlaChor ट्रेंड होने लगा था। अब खुद पर गमला चोरी का आरोप लगने के बाद यूट्यूबर एल्विश यादव ने सामने आकर सच का खुलासा किया है।

Elvish Yadav

एल्विश यादव ने बताई क्या है सच्चाई

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर खुद को ट्रोल होता देखने के बाद एल्विश यादव सामने आए हैं। एल्विश यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट कर बताया है कि जिस गाड़ी सवार युवक गमले चुरा रहे हैं वो उनकी गाड़ी नहीं है। मेरे खिलाफ जो आरोप लगाए जा रहे हैं वो गलत हैं। ये मेरी गाड़ी नहीं है। आगे यूट्यूब एल्विश यादव ने कहा कि वो उन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे जो कि उनके खिलाफ गलत जानकारी फैला रहे हैं।

कौन हैं एल्विश यादव

आपको बता दें कि जिस एल्विश यादव को सोशल मीडिया पर चोर (#GamlaChor) बताया जा रहा है वो एक फेमस यूट्यूबर हैं। एल्विश यादव के यूट्यूब अकाउंट पर कई मिलियन फॉलोअर्स हैं। यूट्यूबर होने के साथ ही एल्विश एक एक्टर और एक NGO भी चलाते हैं।