newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal: इधर ममता के MLA ने BJP समर्थकों को धमकाया, उधर चुनाव आयोग ने कर दिया सख्त एक्शन

West Bengal: चुनाव आयोग ने ममता के विधायक पर पश्चिम बंगाल में चल रहे उपचुनाव को लेकर कोई भी सार्वजनिक सभा, रैली, रोड शो पर 30 मार्च से 6 मार्च तक रोक लगा दी है। इसका मतलब है कि टीएमसी विधायक अगले 7 दिनों तक किसी भी प्रकार की चुनावी कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं होगी। 

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में लगातार हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। बीते दिनों बीरभूम मामले को लेकर राज्य में सियासी पारा उफान पर है। एक तरफ जहां बीरभूमि मामले को लेकर बंगाल विधानसभा में जमकर बवाल देखने को मिला था। इस मामले पर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के विधायकों में जमकर नोकझोंक हुई। वहीं दूसरी ओर राजनीतिक दलों के नेता विवादित बयान देकर इसमें घी डालने का काम कर रहे हैं। बीते दिन पश्चिम बर्धमान जिले के पांडवेश्वर से तृणमूल विधायक नरेन चक्रवर्ती (Naren Chakraborty) का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वो भाजपा समर्थकों को खुलेआम धमकी देते हुए दिखाई दे रहे थे। वहीं उनका वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने मामले में सख्त एक्शन लिया है। चुनाव आयोग ने ममता के विधायक पर पश्चिम बंगाल में चल रहे उपचुनाव को लेकर कोई भी सार्वजनिक सभा, रैली, रोड शो पर 30 मार्च से 6 मार्च तक रोक लगा दी है। इसका मतलब है कि टीएमसी विधायक अगले 7 दिनों तक किसी भी प्रकार की चुनावी कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं होगी।

TMC विधायक ने थी भाजपा समर्थकों की खुली धमकी

बता दें कि वायरल वीडियो में ममता बनर्जी के विधायक नरेन चक्रवर्ती इस बात पर जोर देते हुए कहते दिखे कि कट्टर भाजपा वोटर बाहर ना निकलें। नरेन चक्रवर्ती ने कहा था कि जो कट्टर भाजपा समर्थक हैं उनको डराएं-धमकाएं, उनसे ये कहें कि वो लोग वोट देने न जाए, अगर वो लोग वोट देने के लिए बाहर जाते हैं तो उसके बाद वो लोग कहां रहेंगे ये वो खुद तय कर लें। वहीं, अगर वो लोग वोट देने नहीं जाते हैं तो हम ये समझेंगे कि वो हमारे समर्थन में हैं। इसका वीडियो भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था।

यहां देखें वीडियो-