newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: चुनाव चिन्ह को लेकर छिड़ी जंग के बीच आया चुनाव आयोग का फैसला, उद्धव को मिला मशाल, तो शिंदे से मांगे ये विकल्प

बता दें कि महाराष्ट्र के आगामी उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए उद्धव गुट को मशाल चिन्ह की मंजूरी दी गई है, तो वहीं शिंदे गुट को बालासाबहे शिवसेना, जो कि बची हुई प्रदान की गई है।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की राजनीति में उद्धव और शिंदे गुट के बीच चुनाव चिन्ह को लेकर जारी सियासी जंग उस वक्त अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई, जब चुनाव आयोग ने उपरोक्त प्रकरण पर अहम फैसला लिया। बता दें कि आगामी उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए उद्धव गुट को मशाल चिन्ह की मंजूरी दी गई है, तो वहीं शिंदे गुट को बालासाबहे शिवसेना, जो कि बची हुई प्रदान की गई है। हालांकि, अभी तक शिंदे गुट के चुनाव चिन्ह को लेकर अंतिम फैसला नहीं हुआ है। बता दें कि चुनाव आयोग ने शिंदे गुट से तीन विकल्प मांगे जिसे लेकर आगामी दिनों में निर्णायक फैसला लिया जाएगा। चलिए, आगे कि रिपोर्ट में शिंदे गुट से मांगे गए तीन विकल्पों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

हालांकि, शिंदे गुट का नाम तो तय किया जा चुका है, लेकिन अभी तक चुनाव चिन्ह पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है। चुनाव चिन्ह पर कोई भी फैसला लेने से पहले आयोग की तरफ से तीन विकल्प मांगे गए हैं, जिसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा। ध्यान रहे कि चुनाव आयोग की तरफ से उपरोक्त फैसला ऐसे वक्त में आया है, जब चुनाव चिन्ह को लेकर जारी सियासी जंग अब दिल्ली हाईकोर्ट के दर पर दस्तक दे चुकी है।

उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे

बता दें कि आज ही दिल्ली हाईकोर्ट  में याचिका दाखिल की गई है, जिसमें चुनाव आयोग के उस फैसले का विरोध किया गया है, जिमसें उद्धव ठाकरे के चुनाव चिन्ह को फ्रीज करने का निर्देश दिया गया था। बताया जा रहा है कि आयोग की तरफ से  शिंदे गुट को त्रिशूल, गदा और उगता हुआ सूरज के विकल्प की पेशकश की गई थी। हालांकि, अभी तक शिंदे गुट की ओर से इस पर कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में शिंदे गुट के चुनाव चिन्ह को लेकर क्या कुछ फैसला लिया जाता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। बता दें कि महाराष्ट्र की राजनीति में चुनाव चिन्ह को लेकर जारी सियासी जंग उद्धव के इस्तीफे के बाद ही शुरू हुई थी। अब ऐसी स्थिति में यह पूरे प्रकरण को लेकर आगामी दिनों में क्या कुछ फैसला लिया जाता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम