newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election Result: जीत से उत्साहित PM मोदी ने 2022 के नतीजे को बताया 2024 का कार्बनकॉपी, होने लगी ऐसी चर्चाएं

वहीं,  पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि  कुछ लोग यूपी को यह कहकर बदनाम करते हैं कि यूपी में जाति ही चलती है. 2014, 2017, 2019 और 2022… हर बार यूपी के लोगों ने सिर्फ विकासवाद की राजनीति को ही चुना है. यूपी के लोगों ने इन लोगों को ये सबक दिया है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों में बीजेपी की हुई बंपर जीत के बाद बीजेपी मुख्यलाय पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैसे तो कई मसलों को लेकर अपनी बात रखी। जहां उन्होंने परिवारवादी पार्टियों को जमकर खरी खोटी सुनाई। तो वहीं यूपी समेत अन्य चुनावी सूबों में भारी जनादेश के लिए जनता जनार्दन का शुक्रिया भी अदा किया। लेकिन इस बीच उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिसे लेकर सियासी गलियारों में एकाएक उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के उपरांत 2024 के लोकसभा चुनावों के नाम सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गुलजार हो गया। चर्चाएं होने लगी कि अब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी लोकसभा चुनाव में अपना कमाल दिखाएंगी। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर उन्होंने ऐसा क्या कह दिया था।

Elections Result: पीएम मोदी बोले, गरीब के घर तक उसका हक पहुंचाए बिना शांत  नहीं बैठूंगा - pm narendra modi address bjp win 4 state assembly elections  – News18 हिंदी

तो आपको बताते चलें कि पीएम मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में संबोधन के दौरान कहा था कि, ‘मैं मानता हूं कि इस बार भी ये ज्ञान जरूर यह कहने की हिम्मत करेंगे कि 2022 के नतीजों ने 2024 के नतीजे तय कर दिए। ध्यान रहे कि इससे पहले 2017 के  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भी ऐसा कहा जा रहा था कि   आज मैं यह भी कहूंगा कि 2019 के चुनाव नतीजों के बाद कुछ पॉलिटिकल ज्ञानियों ने कहा था कि 2019 की जीत में क्या है, ये तो 2017 में ही तय हो गई थी, क्योंकि 2017 में यूपी का रिजल्ट आया था।

वहीं,  पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि  कुछ लोग यूपी को यह कहकर बदनाम करते हैं कि यूपी में जाति ही चलती है. 2014, 2017, 2019 और 2022… हर बार यूपी के लोगों ने सिर्फ विकासवाद की राजनीति को ही चुना है. यूपी के लोगों ने इन लोगों को ये सबक दिया है। ये सबक उनको सीखना होगा। यूपी के गरीब से गरीब व्यक्ति ने, हर नागरिक ने सबक दिया है कि जाति की गरिमा, जाति का मान, देश को जोड़ने के लिए होना चाहिए, तोड़ने के लिए नहीं। ये चार-चार चुनावों में करके दिखाया है। इस दौरान पीएम  मोदी ने सभी मतदाताओं का आभार जताया है।