newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ghulam Nabi Azad: ‘हमारी चिट्ठी देखते ही राहुल बोले ये तो पीएम मोदी ने लिखी है’, गुलाम नबी आजाद ने खोले तमाम और भी राज

इंटरव्यू में गुलाम नबी ने कांग्रेस, वहां से अपनी विदाई और अन्य मसलों पर विस्तार से बात की। गुलाम नबी ने बताया कि आखिर किन वजहों से कांग्रेस उनको छोड़नी पड़ी। उन्होंने अपने इस इंटरव्यू में गांधी परिवार से जुड़े तमाम अनसुनी कहानियां भी साझा की। गुलाम नबी ने कांग्रेस को ‘मैं’ की जगह ‘हम’ के बारे में सोचने की नसीहत भी दी।

नई दिल्ली। डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के प्रमुख और कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद की ऑटोबायोग्राफी आई है। इस सिलसिले में आजकल मीडिया में उनके इंटरव्यू चल रहे हैं। न्यूज चैनल आजतक पर भी गुलाम नबी आजाद ने इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में गुलाम नबी ने कांग्रेस, वहां से अपनी विदाई और अन्य मसलों पर विस्तार से बात की। गुलाम नबी ने बताया कि आखिर किन वजहों से कांग्रेस उनको छोड़नी पड़ी। उन्होंने अपने इस इंटरव्यू में गांधी परिवार से जुड़े तमाम अनसुनी कहानियां भी साझा की। गुलाम नबी ने कांग्रेस को ‘मैं’ की जगह ‘हम’ के बारे में सोचने की नसीहत भी दी। उन्होंने बताया कि कैसे इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, नरसिंह राव और सोनिया गांधी के वक्त तक कांग्रेस में छोटे नेताओं तक की सुनी जाती थी, लेकिन अब पार्टी में माहौल बदल गया है।

Sonia and ghulam nabi azad

गुलाम नबी ने बताया कि जब कांग्रेस में बदलाव की चाहत रखने वाले जी-23 नेताओं ने तत्कालीन कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी, तो इस चिट्ठी को देखते ही राहुल गांधी ने साफ कह दिया कि ये चिट्ठी तो मोदी ने लिखी है। गुलाम नबी ने कहा कि राहुल ने ये बात तब कही, जबकि चिट्ठी के पहले चार पैराग्राफ में गांधी-नेहरू खानदान के लोगों और कांग्रेस के प्रति उनके काम को गिनाया गया था। गुलाम नबी ने ये भी बताया कि किस तरह कांग्रेस में उनकी छवि प्रो मोदी की बनाई गई। सुनिए गुलाम नबी ने क्या कहा।

राहुल गांधी लगातार पीएम नरेंद्र मोदी पर क्रोनी कैपिटलिज्म और अंबानी-अडानी को फायदा देने का आरोप लगा रहे हैं। इस पर जब सवाल पूछा गया, तो गुलाम नबी ने बताया कि उनके तो किसी उद्योगपति से कभी रिश्ते नहीं रहे, लेकिन इंदिरा गांधी के दौर में धीरूभाई अंबानी से पीएम के अच्छे रिश्ते थे। उन्होंने इस इंदिरा गांधी और धीरूभाई अंबानी के इस करीबी रिश्ते के बारे में जो बताया, उसे सुनिए।

गुलाम नबी ने सवाल के जवाब में बताया कि वो जानते हैं कि आने वाले राज्यों के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में बीजेपी जीतेगी या कांग्रेस। फिर भी वो कुछ नहीं कहेंगे। गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस को सभी दलों को साथ लेकर चलने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मैं की भावना छोड़ हम की भावना से खुद को आगे बढ़ाना चाहिए। गुलाम नबी ने कहा कि मैं की भावना से कुछ हासिल होने वाला नहीं है।