newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

RSS: कोरोना काल में भी संघ सेवा में आगे, आरएसएस विंग ने गांवों में बांटी आयुष गोलियां

RSS: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की एक शाखा, सेवा भारती अवध प्रांत (लखनऊ क्षेत्र) के गांवों में आयुष 64 टैबलेट बांट रही है। आयुष 64 आयुर्वेदिक विज्ञान में अनुसंधान परिषद द्वारा विकसित एक आयुर्वेदिक सूत्रीकरण है, जो आयुष मंत्रालय के तहत आयुर्वेद में अनुसंधान के लिए शीर्ष निकाय है। दवा को फिर से तैयार किया गया है क्योंकि कम्पोनेंटस ने उल्लेखनीय एंटीवायरल, प्रतिरक्षा मॉड्यूलेटर और एंटी पायरेटिक गुण दिखाए थे।

लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की एक शाखा, सेवा भारती अवध प्रांत (लखनऊ क्षेत्र) के गांवों में आयुष 64 टैबलेट बांट रही है। आयुष 64 आयुर्वेदिक विज्ञान में अनुसंधान परिषद द्वारा विकसित एक आयुर्वेदिक सूत्रीकरण है, जो आयुष मंत्रालय के तहत आयुर्वेद में अनुसंधान के लिए शीर्ष निकाय है। दवा को फिर से तैयार किया गया है क्योंकि कम्पोनेंटस ने उल्लेखनीय एंटीवायरल, प्रतिरक्षा मॉड्यूलेटर और एंटी पायरेटिक गुण दिखाए थे।

Ayush 64

एक अध्ययन से पता चला है कि इसके 36 में से लगभग 35 फाइटो घटकों में कोविड 19 वायरस के खिलाफ उच्च बाध्यकारी संबंध हैं। यह दवा उन रोगियों को प्रदान की जा रही है जिनमें लक्षण नहीं हैं, जिनमें हल्के और मध्यम लक्षण हैं और जो घर में अइसोलेट हैं।

सेवा प्रमुख, अवध प्रांत, देवेंद्र अस्थाना ने संवाददाताओं को बताया कि अब तक डेढ़ लाख टैबलेट वितरण के लिए दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो और टैबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे।

दवा लखनऊ में चार केंद्रों पर वितरित की जा रही है जिसमें इंदिरा नगर में सरस्वती विद्या मंदिर और अलीगंज, आलमबाग में मुंडा वीर मंदिर और रकाबगंज में सेवा भारती कार्यालय शामिल हैं।